Your browser doesn't support HTML5 video.
Scary Bhangra On Amrinder Gill Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ डांसर्स अमरिंदर गिल (Amrinder Gill) के मशहूर गाने ‘Cham Cham’ पर भूतिया मेकअप में धमाकेदार ग्रुप डांस करते नजर आ रहे हैं, लोगों ने इस वीडियो को देखकर मजेदार रिएक्शन दिए — कोई कह रहा है डांस है या आत्मा बुलाने का टोटका? तो कोई इसे भूतिया भंगड़ा ऑफ द ईयर बता रहा है, अनोखे कॉन्सेप्ट और हॉरर टच वाले इस डांस परफॉर्मेंस ने इंटरनेट पर मचा दी है धूम, और अब हर कोई पूछ रहा है, इतना डरावना डांस तो पहले कभी नहीं देखा.

