Your browser doesn't support HTML5 video.
साड़ी में सजी-धजी भाभी ने अथैया (Atheya Aa) गाने पर ऐसे हुस्न भरे ठुमके लगाए कि सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई,उनकी अदाएं, एक्सप्रेशन्स और लटके-झटके ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है, वीडियो में भाभी का कॉन्फिडेंस और स्टाइल ऐसा है कि हर कोई बस देखता ही रह जाए लोगों ने कमेंट्स में कहा – भाभी आग लगा दी आपने, चाहे बात हो साड़ी की शालीनता की या डांस की बोल्डनेस की, इस वीडियो में हर चीज़ में है तड़का, भाभी ने अथैया(Atheya Aa) पर हुस्न का जादू बिखेरा और बन गईं इंटरनेट की नई सेंसेशन.

