Your browser doesn't support HTML5 video.
Bageshwar Dham pad yatra: बगेश्वर बाबा यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री 7 नवंबर (शुक्रवार) को दिल्ली में भव्य बाबा बगेश्वर धाम पद यात्रा निकाल रहे हैं. आज 11 बजे छतरपुर से आध्या कात्यानी मंदिर से शुरू होगी और उत्तर प्रदेश के वृंदावन ने बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी. बता दें कि इस यात्रा में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं के सामिल होने की उम्मीद है.

