Shahid Afridi Viral Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में गुस्से का माहौल था। भारत ने कश्मीर घाटी में हुए इस हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया था। लेकिन उस समय सोशल मीडिया पर दोनों देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच जंग छिड़ गई थी। पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भारत के ख़िलाफ़ जहर उगल रहे थे।
‘हमारी फौज से लड़ो’
शाहिद अफरीदी भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बेहद नाराज़ थे। इसके बाद अफरीदी ने बेबुनियाद बातें कहीं थीं। अफरीदी का वह वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है। शाहिद अफरीदी ने सबूत मांगते हुए कहा था, ‘हमें एक सबूत दिखाओ कि हमने एक नागरिक को मारा है।’ अफरीदी ने आगे कहा कि हमारी फौज से लड़ो, तब हमें पता चलेगा कि तुम लोग कितने तगड़े हो।
A post shared by Pakistan Cricket Sarcasm 2.0 (@pakistancricketsarcasm2.0)
भारत में कश्मीर घाटी के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। भारत की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ।
Chess World Cup: भारत में 23 साल बाद खेला जाएगा चेस वर्ल्ड कप! जानिए कब से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट
भारतीय टीम से चिढ़ गए अफरीदी
शाहिद अफरीदी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच मैच खेला जाना था। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया। शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान और हरभजन सिंह समेत सभी खिलाड़ियों ने मिलकर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के रिश्ते का विरोध किया।

