IND vs SA 2nd T20I Viral Video: दूसरे मैच में हार के बाद गंभीर और हार्दिक के बीच हुई बहस? Video से खुल गई सारी कलह

Gambhir Hardik Viral Video: दूसरे टी20 मैच में मिली करारी हार के बाद कोच गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे कई सवाल उठ रहे हैं.

Published by Sohail Rahman

Gambhir Hardik Heated Conversation Viral Video: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की दूसरी T20I हार ने एक साथ दो काम किए हैं. इसने सीरीज को फिर से एक कड़े मुकाबले में बदल दिया है और इसने कोच गौतम गंभीर को खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी सुर्खियों में ला दिया है. हार के बाद, भारतीय ड्रेसिंग रूम के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि गंभीर भारतीय T20I टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से बात करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि वायरल हो रहे इस छोेटे से क्लिप में कोई साफ ऑडियो नहीं है, इसलिए बातचीत की सामग्री को वेरिफाई नहीं किया जा सकता – लेकिन बॉडी लैंग्वेज ही “क्या गलत हुआ” की पूरी ऑनलाइन चर्चा को हवा देने के लिए काफी थी.

दूसरे मैच में भारत को मिली शर्मनाक हार (India suffered a humiliating defeat in the second match)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले टी20 में जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से पराजित किया. वहीं दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने पलटवार करते हुए भारत को 51 रनों से पराजित किया. दूसरे टी20 में भारत के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों असफल रहे. बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने 62 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके. भारत को कभी भी सही बैटिंग लय नहीं मिली और खेल में काफी जल्दी ही चेज से पीछे रह गया. पांड्या के 23 गेंदों में 20 रन तब आए जब टीम उनसे 215 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी लाने की उम्मीद कर रही थी. हार्दिक पांडया गेंद और बल्ले दोनों से संघर्ष करते हुए नजर आए. बल्लेबाजी मेें हार्दिक बड़े शॉट लगाने में नाकाम रहे.

पहले टी20 में हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों से किया था शानदार प्रदर्शन (In the first T20 match, Hardik had delivered a brilliant performance with both bat and ball)

कटक में खेले गए पहले टी20 में जहां हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. तो वहीं, दूसरे टी20 में हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों से निराश किया. गेंदबाजी में जहां हार्दिक को एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. वहीं, बल्लेबाजी मे़ं तेज गति से रन नहीं बना पाए और 23 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए.

Related Post

यह भी पढ़ें :- 

कोलकाता में मेसी के कारण गुस्से का माहौल! भीड़ ने स्टेडियम में तोड़ी कुर्सियां और फेंकी बोतलें

कप्तान सूर्यकुमार और उपकप्तान गिल पर उठ रहे सवाल (Questions are being raised about captain Suryakumar and vice-captain Gill)

एक तरफ जहां गंभीर की कोचिंग में भारत पहले न्यूजीलैंड से होम टेस्ट सीरीज हारी और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज हारी. अब तक गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम वनडे और टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी. लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के लगातार खराब खेलने के बावजूद टीम में मिल रही जगहों को लेकर कोच गंभीर और चीफ सैलेक्टर अजीत आगरकर पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि दूसरे योग्य खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिल रहा है.

गौतम गंभीर पर क्यों उठ रहे सवाल? (Why are questions being raised about Gautam Gambhir?)

क्योंकि कोचिंग की जांच सिर्फ नतीजों के बारे में नहीं होती. यह इस बारे में होती है कि टीम के पास कोई दोहराने लायक प्लान है या नहीं. जब T20 में भारत की लय बिगड़ती है, तो सवाल तेज़ी से आते हैं: टीम अभी भी इस फॉर्मेट में शुभमन गिल को क्यों सपोर्ट कर रही है? बड़े चेज़ में अहम नंबर तीन पर अक्षर पटेल ने बैटिंग क्यों की? क्या टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है, जबकि कुछ ही महीनों में वर्ल्ड कप आने वाला है? और क्या मिडिल ऑर्डर से ऐसा काम करने के लिए कहा जा रहा है जो उनके नेचुरल गेम के हिसाब से सही नहीं है. एक बड़ी हार, जिसके तुरंत बाद ड्रेसिंग-रूम में बातचीत हुई, यह सब उस जांच को और बढ़ा देता है.

भारतीय टीम को अपनी खामियों को जल्द करना होगा दूर (Indian team needs to address its shortcomings quickly)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका एक-एक मैच जीतकर सीरीज में एक-एक की बराबरी पर है. लेकिन इस मैच में भारत की हार ने टीम की कई खामियों को खोलकर रख दिया है. भारत को जल्द ही अपनी गलतियों को सुधारना होगा और ज़ोरदार वापसी करनी होगी. द्विपक्षीय सीरीज का अगला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम उन कमियों को दूर करना चाहेगी जो T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को सही रास्ते पर रखने में मदद करेंगी.

यह भी पढ़ें :- 

मेस्सी के लिए दीवानगी! नेपाल से आया जबरा फैन बोला- ‘देखने के लिए बीवी को भी तलाक दे सकता हूं’

Sohail Rahman

Recent Posts

Explainer: मंदिर में जूते-चप्पल उतारकर क्यों जाना चाहिए? जानिए इसका धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण

Temples: भारतीय मंदिरों में प्रवेश से पहले जूते-चप्पल उतारने की परंपरा सदियों से चली आ…

December 14, 2025

लोन ऐप, फर्जी नौकरी और ठगी का जाल! CBI की चार्जशीट में 1000 करोड़ का खेल बेनकाब

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने एक बड़े और संगठित अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क का…

December 14, 2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी का काला सच! प्रोफेसर करता है ‘यौन उत्पीड़न’, Viral Video में छात्रा ने बताई एक-एक बात

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों ने शिक्षा जगत को हिला…

December 14, 2025

नए साल में बदल जाएगा इन 25 ट्रेनों का समय’ जानें नया टाइम टेबल

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी 2026 से ट्रेनों के समय में बदलाव करने…

December 14, 2025