Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम करीब 7 बजे हुए ब्लास्ट ने हर किसी को दहशत में डाल दिया है. ये कार विस्फोट इतना ज्यादा शक्तिशाली था कि इसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी. कई खड़ी कारों में आग लग गई.
इस ब्लास्ट में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं अब जांच टीमें जांच में जुटी हुई हैं. विस्फोट के बाद दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
NIA और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीमों में मंगलवार को लाल किले के पास दिल्ली कार विस्फोट स्थल पर पहुंचकर जांच की. इस दौरान वहां मौजूद सबूत भी जुटाए.
उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली कार विस्फोट के बाद सुरक्षा समीक्षा बैठक के एक और दौर की अध्यक्षता करने के लिए कर्तव्य भवन स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे. यहां पर अहम बैठक में कुछ बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.
Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली धमाके की जांच के बीच डीएमआरसी ने कहा कि सुरक्षा कारणों से, लाल किला मेट्रो स्टेशन 12 नवंबर को भी बंद रहेगा. बाकी सभी स्टेशन सामान्य रूप से खुले रहेंगे,
Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली में ब्लास्ट वाली जगर से दो जिंदा कारतूस मिले हैं. यह कारतूस FSL टीम को मिले हैं. जांच की जा रही है कि कहीं ये घायलों की मदद कर रहे पुलिसकर्मियों के तो नहीं गिरे हैं. बताया जा रहा है कि जांच टीम को घटनास्थल से 2 तरह के विस्फोटक के सैंपल मिले हैं. पहला सैम्पल संभावित अमोनिया नाइट्रेट जैसा है, वही दूसरा विस्फोटक अमोनिया नाइट्रेट से भी ज्यादा घातक है जिसकी जांच की जा रही है.
Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों और घायलों के लिए दिल्ली सरकार ने मुआवजे का एलान किया है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख, स्थायी रूप से अक्षम को 5 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार (10 नवंबर, 2025) की शाम को हुए कार में ब्लास्ट में 12 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं. इस बीच मंगलवार शाम को भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने अन्य नेताओं के साथ दिल्ली विस्फोट की घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला.
Red Fort Delhi Blast Hindi Live: दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस घटना के पीछे के प्रत्येक अपराधी का पता लगाने का निर्देश दिया गया. इस कृत्य में शामिल हर व्यक्ति को हमारी एजेंसियों की कड़ी सज़ा मिलेगी.