• Home>
  • Gallery»
  • आखिर किन कारणों से आती है रिश्तों में दरार? इन कुछ बातों का रखे ध्यान, वरना टूट सकता है रिश्ता

आखिर किन कारणों से आती है रिश्तों में दरार? इन कुछ बातों का रखे ध्यान, वरना टूट सकता है रिश्ता

किसी भी रिश्ते में प्यार समझ और भरोसा होना काफी जरूरी होता है लेकिन कई बार हमारी ही कुछ गलतियां उस रिश्ते को कमजोर कर देती हैं। हम अनजाने में कुछ ऐसी चीज करते हैं जिसके कारण हमारे पार्टनर और हमारे बीच में दूरियां बढ़ जाती है। ऐसे ही कुछ बातों को आपको नहीं दोहराना चाहिए।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 28, 2025 12:01:37 PM IST

आखिर किन कारणों से आती है रिश्तों में दरार? इन कुछ बातों का रखे ध्यान, वरना टूट सकता है रिश्ता - Photo Gallery
1/8

भरोसे की कमी

जब भी किसी रिश्ते में भरोसा नहीं होता है तो पार्टनर्स एक दूसरे पर शक करने लगते हैं जिससे कि उनके बीच प्यार खत्म होने लगता है क्योंकि हर रिश्ते की नींव भरोसे पर ही टिकी हुई होती है।

आखिर किन कारणों से आती है रिश्तों में दरार? इन कुछ बातों का रखे ध्यान, वरना टूट सकता है रिश्ता - Photo Gallery
2/8

कम्युनिकेशन गैप होना

जब जब किसी रिश्ते में कम्युनिकेशन गैप आ जाता है तो उसमें गलतफहमी काफी हद तक बढ़ जाती है क्योंकि सामने वाला इंसान आपसे खुलकर अपने दिल की बात नहीं कर पता है इसलिए रिश्ते में कम्युनिकेशन काफी जरूरी होता है।

आखिर किन कारणों से आती है रिश्तों में दरार? इन कुछ बातों का रखे ध्यान, वरना टूट सकता है रिश्ता - Photo Gallery
3/8

ईगो और जिद का होना

अगर दोनों पार्टनर लड़ाई के बाद एक दूसरे से आकर सॉरी बोले या फिर एक दूसरे को समझने की कोशिश करें तो रिश्ता टिक सकता है लेकिन कई बार ऐसा होता है दोनों पार्टनर्स एक दूसरे को मनाने की जगह यह सोचते हैं कि “मैं क्यों झुक हूं” अगर यह सोच रखते हैं तो रिश्ता टूटना एक आम बात होती है।

आखिर किन कारणों से आती है रिश्तों में दरार? इन कुछ बातों का रखे ध्यान, वरना टूट सकता है रिश्ता - Photo Gallery
4/8

दूसरों से तुलना करना

जब भी आप अपने पार्टनर की तुलना किसी दूसरे व्यक्ति से करते हैं तो वह इनसिक्योर होता है और खुद को कम महसूस करने लगता है इसलिए हमें उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहिए ना कि तोड़ना चाहिए।

आखिर किन कारणों से आती है रिश्तों में दरार? इन कुछ बातों का रखे ध्यान, वरना टूट सकता है रिश्ता - Photo Gallery
5/8

समय ना देना

जब भी पार्टनर्स अपनी बिजी लाइफस्टाइल के चक्कर में एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं तो उनके बीच में इमोशनल गैप हो जाता है अगर हम साथ में वक्त बताते हैं एक दूसरे की बातें सुनते हैं उनकी तकलीफों को सुनते हैं तो रिश्ता काफी मजबूत होता है।

आखिर किन कारणों से आती है रिश्तों में दरार? इन कुछ बातों का रखे ध्यान, वरना टूट सकता है रिश्ता - Photo Gallery
6/8

बात-बात पर झगड़ा करना

आपके बोलने का तरीका दिखता है कि आप अपने पार्टनर से कितना प्यार करते हैं क्योंकि कई बार गुस्से में आप कुछ ऐसे शब्द बोल देते हैं जो सामने वाले के दिल पर चोट करते हैं इसलिए झगड़ा में हर एक रिश्ता खराब होता है ।

आखिर किन कारणों से आती है रिश्तों में दरार? इन कुछ बातों का रखे ध्यान, वरना टूट सकता है रिश्ता - Photo Gallery
7/8

झूठ बोलना और छुपाना

किसी भी रिश्ते में सच्चाई होना बहुत ज्यादा जरूरी होती है और एक दूसरे के प्रति ईमानदारी भी अगर आप अपने पार्टनर से झूठ बोलते हैं या उसे कुछ चीज छुपाते हैं तो आपके बीच का विश्वास डगमगा जाता है।

आखिर किन कारणों से आती है रिश्तों में दरार? इन कुछ बातों का रखे ध्यान, वरना टूट सकता है रिश्ता - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.