कौन हैं Taniya Mittal? जिनकी अमीरी के जलवे सुन फैंस भी हैं हैरान, क्या सच में रईसजादी हैं इनफ्लुएंसर
Who Is Taniya Mittal: ‘बिग बॉस’ 19वें सीज़न के साथ जा चुका है, लेकिन अगर चर्चा है तो वो है तानिया मित्तल की. ‘बिग बॉस’ के घर में कई नए चेहरों ने डेब्यू किया, जिनमें तान्या मित्तल भी शामिल थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तानिया मित्तल कौन हैं? चलिए जान लेते हैं.
ऐसे वायरल हुई तानिया
तान्या मित्तल को महाकुंभ मेले के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, जब मौनी अमावस्या पर हुई दुखद भगदड़ के बाद उन्होंने एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया जो वायरल हो गया.
रातों रात हुई मशहूर
इस इमोशनल क्लिप में, उन्होंने अपने आस-पास फैली अफरा-तफरी के बीच पीड़ितों को पानी पिलाने के अपने अनुभव के बारे में बताया. इस वीडियो ने दर्शकों के दिलों को छू लिया और उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया.
ऐसे बनाया करियर
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में डिग्री हासिल करने वाली तान्या ने बाद में एंटरप्रेन्योरशिप में अपना करियर बनाया.
तानिया का कारोबार
उन्होंने अपना ब्रांड, हैंडमेड विद लव बाय तान्या, शुरू किया, जिसमें वह हैंडबैग, साड़ियां और कफ़लिंक की चुनिंदा रेंज पेश करती हैं.
फैंस का ऐसे जीता दिल
अपने बड़े डिजिटल रीच का इस्तेमाल करते हुए, वह एक्टिव रूप से अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करती हैं और साथ ही अपने फॉलोअर्स के साथ पर्सनल किस्से और आध्यात्मिक विचार भी शेयर करती हैं.
मिस एशिया हैं तानिया
2018 में, उन्हें मिस एशिया टूरिज्म का ताज पहनाया गया और उन्होंने लेबनान में हुए मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिससे उनकी कामयाबी में एक और उपलब्धि जुड़ गई.