• Home>
  • Gallery»
  • क्या आप भी शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं? जानिए कौन-सा रुद्राक्ष देगा राहत और इसको धारण करने का उपाय

क्या आप भी शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं? जानिए कौन-सा रुद्राक्ष देगा राहत और इसको धारण करने का उपाय

हिंदू धर्म में ग्रहों नक्षत्रों का अपना एक अलग महत्व होता है क्योंकि कुछ ग्रह बहुत ही बहुत ही प्रभावशली होते हैं, जिनमें में शनि कि साढ़ेसाती प्रमुख है इसके दौरान व्यक्ति को छोटे-छोटे समस्याओं को लेकर मानसिक तनाव तक का सामना करना पड़ता है आईए जानते हैं शनि की कृपा के लिए कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए..


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 21, 2025 3:44:45 PM IST

क्या आप भी शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं? जानिए कौन-सा रुद्राक्ष देगा राहत और इसको धारण करने का उपाय - Photo Gallery
1/7

रुद्राक्ष का महत्व

हिंदू धर्म में रुद्राक्ष का एक अपना विशेष महत्व है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति धार्मिक और मानसिक दोनों रूप से मजबूत होता है रुद्राक्ष एक मुखी से लेकर 21 मुखी तक होता है।

क्या आप भी शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं? जानिए कौन-सा रुद्राक्ष देगा राहत और इसको धारण करने का उपाय - Photo Gallery
2/7

शनि के प्रकोप से बचाव

रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई है ,इसको धारण करने वाले को भगवान शिव की विशेष कृपा पाप्त होती है,ऐसे में रुद्राक्ष को धारण करना हमें शनि के प्रकोप से बचाता है।

क्या आप भी शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं? जानिए कौन-सा रुद्राक्ष देगा राहत और इसको धारण करने का उपाय - Photo Gallery
3/7

रुद्राक्ष के फायदे

रुद्राक्ष धारण करने के बहुत सारे फायदे होते हैं, व्यक्ति को आध्यात्मिक मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत सारे लाभ मिलते हैं ऐसी मान्यता है कि इसको धारण करने वाले को महादेव की विशेष कृपा मिलती है।

क्या आप भी शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं? जानिए कौन-सा रुद्राक्ष देगा राहत और इसको धारण करने का उपाय - Photo Gallery
4/7

शास्त्रों के अनुसार

शनि दोष से मुक्ति के लिए हमें सात मुखी या चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए वहीं शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

क्या आप भी शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं? जानिए कौन-सा रुद्राक्ष देगा राहत और इसको धारण करने का उपाय - Photo Gallery
5/7

रुद्राक्ष को धारण करने के नियम

अगर आप भी शनि दोष या साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के लिए रुद्राक्ष को धारण कर रहे हैं तो इसे शनिवार के दिन लाल रंग के धागे में पिरोकर धारण करें।

क्या आप भी शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं? जानिए कौन-सा रुद्राक्ष देगा राहत और इसको धारण करने का उपाय - Photo Gallery
6/7

ध्यान रखने योग्य बातें

रुद्राक्ष धारण किए हुए आप कभी भी किसी शौचालय में न जाए व किसी भी प्रकार के मांस या मदिरा का सेवन इसको धारण करके ना करें वरना या खंडित हो सकता है।

क्या आप भी शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं? जानिए कौन-सा रुद्राक्ष देगा राहत और इसको धारण करने का उपाय - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.