सड़ा-गला खाना इंसानों की कर देता है तबीयत खराब लेकिन जानवरों पर क्यों नहीं पड़ता इसका असर ?
अगर हम इंसान कुछ भी सड़ा गला खा लेते हैं तो हमें बीमारियां हो सकती है लेकिन आपने ध्यान दिया होगा कि कई जानवर ऐसे होते हैं जो बिना किसी दिक्कत के खराब खाना खा लेते है लेकिन जानवर बीमार नहीं पड़ते हैं उसका कारण उनके शरीर की बनावट और उनकी पाचन शक्ति होती है जो कि इंसानों से बिल्कुल अलग होती है।
जानवरों का इम्यून सिस्टम अलग
जानवरों का इम्यून सिस्टम अक्सर सड़े- गले खाने के संपर्क में आता है जिससे उनके अंदर रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास हो चुका है।
अलग मेटाबॉलिज्म
जानवरों का शरीर इंसानों के शरीर की तुलना में काफी अलग होता है और उनका मेटाबॉलिज्म भी इंसानों से अलग होता है उनका शरीर ऐसे बैक्टीरिया को भी ब्रेकडाउन कर सकता है जिन्हें इंसान का शरीर सहन नहीं कर पाता।
खराब मांस खाने की आदत
जानवर जैसे शेर कुत्ते गला मांस खाते हैं यह उनके नेचुरल आहार का हिस्सा होते हैं इसलिए उनका शरीर को सड़े- गले खाने से लड़ने के लिए तैयार हो चुका है ।
लार में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल तत्व
कुछ जानवरों की लार में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं जो खाने कि कीटाणुओं को मुंह में ही खत्म कर देते हैं।
साफ-सफाई से खाना नहीं चुनते हैं
हम इंसान खाने से पहले सफाई बदबू रंग देखकर फैसला करते हैं लेकिन जानवर ऐसे नहीं होते हैं वह खाने की गंध से पहचान लेते है की खाना उनके खाने के लिए है या फिर नहीं
सड़ा हुआ खाना भी एनर्जी पाने का एक तरीका
जानवरों के लिए सड़ा हुआ खाना भी एनर्जी पाने का एक तरीका होता है खासकर कुछ जानवरों के लिए जैसे चील पक्षी तो मरे हुए जानवरों का ही मांस खाते हैं।
प्रोसेस्ड खाने की आदत नहीं
जानवर को इंसान की तरह प्रोसेस्ड खाने की आदत नहीं होती है जैसे इंसान प्रोसैस्ड फ्राइड खाना खाते हैं जानवर वैसे नहीं होते हैं केवल नेचुरल खाना खाते हैं इसके कारण उनका शरीर किसी भी गड़बड़ी को तुरंत पचा लेता है
disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.