• Home>
  • Gallery»
  • प्रेमानंद जी महाराज से मिलना है इमेज क्लीनिंग का नया तरीका! किन-किन सेलेब्स ने अपना ‘पल्लू’ है इससे चमकाया?

प्रेमानंद जी महाराज से मिलना है इमेज क्लीनिंग का नया तरीका! किन-किन सेलेब्स ने अपना ‘पल्लू’ है इससे चमकाया?

Bollywood Celebs Met Premanand Ji: बॉलीवुड के कई सेलेब्स प्रेमानंद जी महाराज से मिलने जा चुके हैं. लेकिन, अब तक वही सेलेब्स प्रेमानंद बाबा से मिलने पहुंचे हैं, जिनके साथ कोई न कोई कंट्रोवर्सी चलती ही रहती है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या प्रेमानंद जी महाराज से मिलना और उनके नाम का इस्तेमाल करना इमेज क्लीनिंग का नया तरीका बनता जा रहा है.


By: Prachi Tandon | Published: October 27, 2025 9:33:56 AM IST

प्रेमानंद जी महाराज से मिलना है इमेज क्लीनिंग का नया तरीका! किन-किन सेलेब्स ने अपना ‘पल्लू’ है इससे चमकाया? - Photo Gallery
1/7

क्या प्रेमानंद जी के नाम से खुद की इमेज चमका रहे सितारे?

प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचनों और उपदेश के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन्हीं वीडियो में कई बार बॉलीवुड के नामी सेलिब्रिटी भी नजर आते हैं, जो संत से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे होते हैं. लेकिन, अब तक जितने सेलेब्स प्रेमानंद जी से मिलने वृंदावन पहुंचे हैं, उनके साथ कोई न कोई कंट्रोवर्सी जुड़ी रही है.

प्रेमानंद जी महाराज से मिलना है इमेज क्लीनिंग का नया तरीका! किन-किन सेलेब्स ने अपना ‘पल्लू’ है इससे चमकाया? - Photo Gallery
2/7

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक नहीं, बल्कि कई बार प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए वृंदावन पहुंच चुके हैं. कपल आखिरी बार विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट से एक दिन पहले प्रेमानंद जी से मिलने के लिए पहुंचा था.

प्रेमानंद जी महाराज से मिलना है इमेज क्लीनिंग का नया तरीका! किन-किन सेलेब्स ने अपना ‘पल्लू’ है इससे चमकाया? - Photo Gallery
3/7

बादशाह

सिंगर और म्यूजिशियन बादशाह भी अक्सर ही कंट्रोवर्सी के बीच फंसे नजर आते हैं. वह भी कुछ समय पहले प्रेमानंद जी महाराज से हाथ जोड़कर मिलने पहुंचे थे.

प्रेमानंद जी महाराज से मिलना है इमेज क्लीनिंग का नया तरीका! किन-किन सेलेब्स ने अपना ‘पल्लू’ है इससे चमकाया? - Photo Gallery
4/7

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा कभी पोर्न फिल्मों का बिजनेस करने, तो कभी धोखाधड़ी के मामले की वजह से कंट्रोवर्सी में फंसे रहते हैं. 60 करोड़ की धोखाधड़ी वाली कंट्रोवर्सी के बीच राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने जाकर प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया था. इतना ही नहीं, राज कुंद्रा ने अपनी किडनी भी प्रेमानंद जी को देने की बात कही थी.

प्रेमानंद जी महाराज से मिलना है इमेज क्लीनिंग का नया तरीका! किन-किन सेलेब्स ने अपना ‘पल्लू’ है इससे चमकाया? - Photo Gallery
5/7

मीका सिंह

सिंगर मीका सिंह भी प्रेमानंद जी महाराज से मिलने जा चुके हैं. सिंगर ने सिर्फ प्रेमानंद जी से मुलाकात नहीं की थी, बल्कि उनके साथ राधा नाम का भजन भी गाया था.

प्रेमानंद जी महाराज से मिलना है इमेज क्लीनिंग का नया तरीका! किन-किन सेलेब्स ने अपना ‘पल्लू’ है इससे चमकाया? - Photo Gallery
6/7

एल्विश यादव

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव भी हाल में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने दिन में 10 हजार बार राधा नाम का लेने की बात भी की थी. इसके बाद एक वीडियो में एल्विश ने मेडिटेशन और राधा नाम जाप का जिक्र किया था.

प्रेमानंद जी महाराज से मिलना है इमेज क्लीनिंग का नया तरीका! किन-किन सेलेब्स ने अपना ‘पल्लू’ है इससे चमकाया? - Photo Gallery
7/7

हेमा मालिनी

एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी भी वृंदावन वाले संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने कुछ दिन पहले पहुंची थीं. जहां से उनके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.