• Home>
  • Gallery»
  • क्या टैम्पोन यूज करने से हो सकती है वर्जिनिटी लूस ? इन कुछ मिथ पर न करें भरोसा

क्या टैम्पोन यूज करने से हो सकती है वर्जिनिटी लूस ? इन कुछ मिथ पर न करें भरोसा

वर्जिनिटी को लेकर अक्सर लोगों के मन में गलत गलत धारणाएं भरी हुई है और कुछ ऐसे मिथ है जो कि सिर्फ फीमेल को ध्यान में रखकर बनाए गए है। आज भी उनके परिवार और समाज वाले इस बात को सच मानते हैं लेकिन सच बात यह है की वर्जिनिटी का सोशल मेडिकल या साइंटिफिक कोई आधार नहीं होता है जैसे-जैसे समय आधुनिक होता जा रहा है हमें इन सब टॉपिक पर खुलकर बात करनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी गिल्ट कर और झूठी उम्मीद में ना रहे। 


By: Anuradha Kashyap | Published: July 24, 2025 4:24:24 PM IST

क्या टैम्पोन यूज करने से हो सकती है वर्जिनिटी लूस ? इन कुछ मिथ पर न करें भरोसा - Photo Gallery
1/8

हाइमन फटना

अक्सर लोग ऐसा मानते हैं कि हाइमन फटने का कारण वर्जिनिटी खो जाना होती है लेकिन यह बिल्कुल गलत है हाइमन अक्सर खेल के दौरान साइकिलिंग के दौरान भी फट सकता है।

क्या टैम्पोन यूज करने से हो सकती है वर्जिनिटी लूस ? इन कुछ मिथ पर न करें भरोसा - Photo Gallery
2/8

पहली बार शारीरिक संबंध में खून आना जरूरी है

सब लोग ऐसे मानते हैं कि अगर महिला को पहली बार सेक्स करने पर खून नहीं आता है तो वह अपनी वर्जिनिटी पहले ही लूस कर चुकी है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं होता है हर महिला के शरीर की बनावट अलग होती है।

क्या टैम्पोन यूज करने से हो सकती है वर्जिनिटी लूस ? इन कुछ मिथ पर न करें भरोसा - Photo Gallery
3/8

टैम्पोन और मेंस्ट्रूअल कप से जाती है वर्जिनिटी

पीरियड्स के दौरान लोगों के दिमाग में यह बात आती है कि क्या टैम्पोन और मेंस्ट्रूअल कप यूज करने से उनकी वर्जिनिटी लूस हो जाएगी ऐसा नहीं होता है इनका सेक्सुअल एक्टिविटी से कोई भी वास्ता नहीं होता है।

क्या टैम्पोन यूज करने से हो सकती है वर्जिनिटी लूस ? इन कुछ मिथ पर न करें भरोसा - Photo Gallery
4/8

वर्जिनिटी टेस्ट का कोई आधार नहीं

समाज में कई ऐसे घर है जहां पर शादी से पहले वर्जिनिटी टेस्ट किया जाता है जबकि साइंस का ऐसा मानना है कि इस तरह का कोई टेस्ट ही नहीं है जो यह साबित कर सके की लड़की की वर्जिनिटी लूस हुई है या नहीं।

क्या टैम्पोन यूज करने से हो सकती है वर्जिनिटी लूस ? इन कुछ मिथ पर न करें भरोसा - Photo Gallery
5/8

वर्जिनिटी से नहीं होता है किसी का कैरेक्टर डिसाइड

पुराने जमाने के लोग और समाज के कुछ लोगों की सोच इतनी पिछड़ी हुई है कि वह लोग अगर कोई लड़की वर्जिनिटी लूस कर दे तो मानते हैं की वो अपवित्र हो जाती है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं होता है।

क्या टैम्पोन यूज करने से हो सकती है वर्जिनिटी लूस ? इन कुछ मिथ पर न करें भरोसा - Photo Gallery
6/8

शारीरिक संबंध बनाने से होता है वजाइना ढीला

अक्सर यह मिथ होता है कि अगर कोई शारीरिक संबंध बना ले तो उसका वजाइना ढीला हो जाता है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं होता है वजाइना की ढीले होने का कारण बच्चे का जन्म हो सकता है ना की वर्जिनिटी लूस करना।

क्या टैम्पोन यूज करने से हो सकती है वर्जिनिटी लूस ? इन कुछ मिथ पर न करें भरोसा - Photo Gallery
7/8

क्या शादी से पहले सेक्स करना होता है अपराध

अक्सर लोग ऐसा मानते हैं कि अगर किसी ने शादी से पहले संबंध बना लिए तो वह गुनाह हो गया जबकि ऐसा नहीं है अगर दो समझदार लोग आपसी सहमति के साथ एक दूसरे से शारीरिक संबंध बनाते हैं तो यह गलत नहीं होता है।

क्या टैम्पोन यूज करने से हो सकती है वर्जिनिटी लूस ? इन कुछ मिथ पर न करें भरोसा - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.