• Home>
  • Gallery»
  • Aadhaar Card: आधार कार्ड में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, क्या सिर्फ रहेंगे फोटो और QR कोड, जानें इसकी वजह

Aadhaar Card: आधार कार्ड में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, क्या सिर्फ रहेंगे फोटो और QR कोड, जानें इसकी वजह

Aadhaar Card: भारतीय विशिष्ट पहचान प्रधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड को अधिक सुरक्षित और सरल बनाने के लिए उसके सत्यापन को कम करने और निजी जानकारी को रोकने के लिए आधार कार्ड के डिजाइन में बदलाव होने वाला है. 


By: Shivi Bajpai | Last Updated: November 19, 2025 12:04:02 PM IST

AADHAR CARD - Photo Gallery
1/10

आधार कार्ड

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब आधार कार्ड को और सुरक्षित और सरल बनाने की दिशा में काम कर रहा है.

AADHAR CARD UPDATE - Photo Gallery
2/10

आधार कार्ड अपडेट

ऑफलाइन सत्यापन का दुरुपयोग रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है.

AADHAR CARD IMPORTANT - Photo Gallery
3/10

आधार कार्ड वेरिफिकेशन

अब आधार कार्ड में धारक की तस्वीर और एक क्यूआर कोड होगा, बाकि के डिटेल को हटा दिया जाएगा.

AADHAR CARD LINK - Photo Gallery
4/10

आधार कार्ड के नियम

UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि आधार से जुड़े नए ऐप पर आयोजित ऑनलाइन सम्मेलन में बताया कि प्राधिकरण दिसंबर में इस संबंध में नया नियम लाने की योजना बना रहा है.

AADHAR CARD UPDATES - Photo Gallery
5/10

आधार कार्ड अपडेट

उनका कहना था कि होटल, कार्यक्रम आयोजकों और अन्य संस्थाओं द्वारा ऑफलाइन आधार सत्यापन की बढ़ती प्रथा लोगों की गोपनीयता के लिए खतरा बन रही है.

AADHAR CARD UPDATES IMPORTANT - Photo Gallery
6/10

आधार कार्ड फोटोकॉपी

कई जगह आधार कार्ड की फोटोकॉपी ली जाती है और उसके स्टोर कर लिया जाता है, ये नियमों के विरुद्ध है.

AADHAR CARD LINKS - Photo Gallery
7/10

आधार कार्ड नए नियम

भुवनेश कुमार ने कहा कि आधार अधिनियम के अनुसार किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर या बायोमेट्रिक जानकारी ऑफलाइन सत्यापन के लिए स्टोर नहीं की जा सकती है.

AADHAR UPDATE LINK - Photo Gallery
8/10

आधार कार्ड डिटेल

सीईओ कुमार के मुताबिक प्राधिकरण यह सोच रहा है कि आधार कार्ड पर अनावश्यक के डिटेल डालने की जरूरत नहीं हैं.

AADHAR UPDATE LINKS - Photo Gallery
9/10

आधार कार्ड की जानकारी

उन्होंने कहा कि अगर हम कार्ड पर ज्यादा जानकारी छापेंगे, तो उसी जानकारी को पहचान के लिए सही मान लेंगे.

AADHAR UPDATES LINKING - Photo Gallery
10/10

आधार कार्ड क्यूआर कोड

इससे कई लोग दुरुपयोग कर सकते हैं, इसलिए कार्ड पर केवल फोटो और क्यूआर कोड ही हो, जो जरुरत के अनुसार स्कैन करके सही जानकारी दे सके.