Honeymoon Destinations: हनीमून पर जाना चाहते हैं… यहां मिलेगा रोमांस, एडवेंचर के साथ बीच वाइब्स… अभी करें बुक
Honeymoon Destinations: शादी के बाद हनीमून हर कपल के लिए बेहद खास होता है, लेकिन बजट अक्सर बड़ी चिंता बन जाता है. ऐसे में भारत में कई खूबसूरत और शांत जगहें हैं, जहां कम खर्च में यादगार पल बिताए जा सकते हैं. झीलों, पहाड़ों और समुद्र तटों के बीच रोमांस भरने के लिए ये डेस्टिनेशन परफेक्ट हैं.
कम बजट में रोमांटिक हनीमून की तलाश
शादी के तुरंत बाद कपल ऐसी जगह चाहते हैं जहां भागदौड़ से दूर शांति, आराम और रोमांस मिले. कम खर्च में भी खूबसूरत जगहें चुनी जा सकती हैं, जहां अच्छा माहौल और यादगार पल बनाए जा सकें.
जैसलमेर का सुनहरा रोमांस
रेगिस्तान की सुनहरी रेत, ऊंट सफारी और तारों भरी रातें जैसलमेर को कपल्स के लिए बेहद खास बनाती हैं. यहां के किले और हवेलियां इतिहास की खुशबू लिए हुए हैं, जो हनीमून को एक रॉयल टच देती हैं.
बजट फ्रेंडली डेजर्ट ट्रिप
जैसलमेर आने-जाने का खर्च काफी कम पड़ता है, चाहे आप ट्रेन से आएं या फ्लाइट से. सस्ती लेकिन अच्छी स्टे और डेजर्ट कैंपिंग इसे एक परफेक्ट बजट हनीमून स्थल बनाती है.
कुर्ग की हरियाली में सुकून
कर्नाटक का कुर्ग अपनी अनंत हरियाली, कॉफी के बगीचों और हल्की ठंडक भरे मौसम के लिए मशहूर है. यहां का प्राकृतिक माहौल कपल्स के लिए आराम और रोमांस का शानदार मिश्रण पेश करता है.
एडवेंचर के साथ रोमांटिक पल
एबी फॉल्स, इरुप्पु फॉल्स जैसे झरनों के साथ कुर्ग में ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज भी हैं, जो आपके हनीमून को और मजेदार व यादगार बना देती हैं.
ऊटी का शांत व तसल्लीभरा माहौल
तमिलनाडु का ऊटी अपने शांत तापमान और साफ हवा के लिए जाना जाता है. यहां के पहाड़ी नजारे और चाय के बागान कपल्स को एक सुकून भरा और रोमांटिक अनुभव देते हैं.
पहाड़ों में रोमांटिक सैर
ऊटी की झील, बोटिंग, गार्डन्स और खूबसूरत घाटियां आपके हनीमून में प्राकृतिक रोमांस जोड़ देती हैं. साउथ इंडिया वाले कपल्स के लिए यह एक बेहद वाजिब और नज़दीकी विकल्प साबित होता है.
लक्षद्वीप का शांत नीला जादू
अगर आप बीच हनीमून पसंद करते हैं तो लक्षद्वीप का नीला पानी, साफ समुद्र और शांत द्वीप आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. यहां की प्रकृति कपल्स को प्राइवेसी और रोमांस दोनों देती है.
बीच पर खास पलों का आनंद
लक्षद्वीप के मिनीकॉय, कवरत्ती और बंगाराम जैसे द्वीपों पर वॉटर स्पोर्ट्स, प्राइवेट बीच टाइम और कैंडल लाइट डिनर जैसे अनुभव आपके हनीमून को बेहद खास और यादगार बना देते हैं.