Today’s Weather 24 November,2025: पूरा नवंबर इंतजार करते रह गए दिल्लीवाले; नहीं आई ठंड, जानें- कब लोगों की ठंड से कांपेगी रूह!
Aaj Ka Mausam 24 November,2025: दिल्ली-एनसीआर का मौसम इस बार कुछ अलग ही कहानी लिख रहा है. नवंबर अपने आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन कड़ाके की सर्दी अभी भी दरवाजें पर दस्तक देने को तैयार नहीं दिख रही. आमतौर पर इसी समय तक गलियों में ठंडी हवा की सिहरन महसूस होने लगती है, सुबहें कोहरे की चादर में लिपट जाती हैं और लोग अलमारियों से गरम कपड़े निकालकर पहनने लगते हैं.
दिन में धूप, रात में ही महसूस हो रही सर्दी
दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल सिर्फ रात के समय ही हल्की सर्दी महसूस की जा रही है, जबकि दिनभर लगातार धूप खिलने से तापमान सामान्य बना हुआ है. हवाओं की रफ्तार भी बहुत धीमी है, जिससे ठंड बढ़ने के हालात नहीं बन पा रहे हैं.
बारिश और बर्फबारी का अभाव, इसलिए नहीं बढ़ रही ठंड
सर्दी बढ़ाने में आमतौर पर पहाड़ों पर बर्फबारी या पश्चिमी विक्षोभ के चलते होने वाली बारिश की बड़ी भूमिका होती है. लेकिन इस बार अभी तक न बारिश हुई है और न ही पहाड़ों पर पर्याप्त बर्फबारी, इसलिए ठंड बढ़ने का क्रम शुरू नहीं हो पाया है.
नवंबर बिना कड़ाके की सर्दी के समाप्त होने की कगार पर
भारतीय मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें 29 नवंबर तक सर्दी में किसी बड़े उछाल की संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे में नवंबर का महीना इस बार बिना कड़ाके की ठंड के ही विदा होने वाला है.
दिसंबर की शुरुआत में भी नहीं दिख रही तेज सर्दी की उम्मीद
पूर्वानुमान के मुताबिक दिसंबर के पहले सप्ताह में भी मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा. यानी दिसंबर का शुरुआती दौर भी सामान्य, हल्की ठंड के साथ ही बीतेगा.
प्रमुख शहरों में तापमान स्थिर, AQI बेहद खराब
दिल्ली-एनसीआर के शहरों में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री और न्यूनतम 11 से 12 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं AQI कई शहरों में 400 से 600 के बीच पहुंचकर बेहद गंभीर स्तर में पहुंच गया है, जिससे हवा लगातार जहरीली बनी हुई है.
सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की उम्मीद
29 नवंबर तक सुबह के समय हल्का या मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि कोहरा इतना घना नहीं होगा कि दृश्यता पर बड़ा असर पड़े. इसके बाद दिन में धूप निकलने और मौसम साफ रहने की संभावना है.
रात के तापमान में हल्की गिरावट जारी
मौसम विभाग के अनुसार शाम के बाद तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि न्यूनतम तापमान में यह गिरावट भी ठंड को कड़ाके वाली श्रेणी में नहीं ले जा रही है.
हवाओं की रफ्तार ऊपर-नीचे, लेकिन मौसम स्थिर
हवाओं की स्पीड लगातार कभी घट रही है, कभी बढ़ रही है, लेकिन इस बदलाव का ठंड पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ रहा. मौसम लगभग स्थिर है और आने वाले दिनों में भी इसी तरह बने रहने के संकेत हैं.
नवंबर में शीतलहर की कोई संभावना नहीं
मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के शेष दिनों में शीतलहर नहीं चलेगी. हल्का कोहरा रहेगा लेकिन मौसम ज्यादातर साफ ही बना रहेगा. कुल मिलाकर इस महीने में किसी बड़े मौसमीय बदलाव की उम्मीद नहीं है.