ये कोरियन डिशेज भारत के लोगों की है पहली पसंद
पिछले कुछ सालों में भारत और कोरिया दोनों एक साथ काम करने लगे है और आज के समय मे कोरिया के बारे में चाहे वो वेबसाइट या फिर कोरियन खाना भारत के लोगों को काफी पसंद आता है, आज के टाइम कोरियन खाना भारत के हर कोने में मिलता है चाहे वो मेट्रो हो या फिर यहा की दुकाने हर जगह कोरियन फूड मिलता है।तो चलिए जानते है ऐस कौन-कौन सा खाना है, जो इंडियन को पसंद है।
राम्यन
राम्यन कोरिया का सबसे फेमस फूड में से एक माना जाता है यह मसला नूडल्स होते हैं जो तक है और चटपटे होते हैं इसे इंडियन लोग खाना काफी पसंद करते हैं।
किमची
केमची कोरिया का सबसे फेमस डिश माना जाता है यह एक तरीके का अचर होता है जो फर्मेंटेड पत्ता गोभी से बनता है यह हमारे पेट के लिए हेल्दी होता है ।
तपपोक्की
इसे चावल के आटे से बनाया जाता है यह एक स्टाफ केक की तरह होता है जिसे तीखे स्वास्थ्य में पकाया जाता है यह खाने में काफी ज्यादा तीखा और मसालेदार भी होता है।
बिबिम्बाप
इसे बनाने के लिए हमें मिस्ट्रीज बोल और सब्जी की जरूरत होती है, जिसके अंदर अंडा और मिट भी मिलाया जाता है यह खाना नॉन वेजिटेरियन के लिए है ।
किम्बाप
यह कोरिया में एक सूची जैसा रोल होता है, पर यह बिना कच्छी मछली के बनाया जाता है, यह खाने में हेल्दी होता है इससे हमारी बॉडी में प्रोटीन और एनर्जी आती है।
फ्राइड चिकन
कोरिया में फ्राइड राइस कहां खाया जाता है जिसके अंदर कुरकुरी और मीठी चटनी डाली जाती है, यह खाने में स्वादिष्ट होती है उसमें पोषण भी होता है।
जजांगम्यन
ये नूडल्स ब्लैक बीन्स से बनाए जाते है जिसमे बहुत सारी सब्जिय मिलाई जाती है, इससे चावल के नूडल्स में पकाया जाता है,इसका स्वाद काफी आलग होता है लेकिन खाने में स्वादिस्त भी बहुत होता है।
disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.