Shubhanshu Shukla ने 41 साल बाद रचा इतिहास, राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय ।
भारत के अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukal ISS से मिशन पूरा करके आज धरती पर वापस लौट रहे है । California के समंदर में उनका कैप्सूल स्प्लैश डाउन करेगा। यानी ड्रैगन समंदर में गिरेगा। उनके परिवार ने ख़ुशी, गर्व और भावनाओं से भरे अनुभव साझा किए। माँ ,पिता, बहन और सभी ने शुभांशु की यात्रा को यादगार बताया।
शुभांशु की होगी वापसी ।
14 जुलाई शाम 4:45 पर, शुभांशु शुक्ला सम्हित 4 अंतरिक्ष यात्री ISS से पृथ्वी के लिए रवाना हुए।
भारतीयों को उनका इंतज़ार
उनके वापसी को लेके उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जिसका इंतज़ार सभी भारतीय को बेसब्री से है।
स्पेसक्राफ्ट ने ली वापसी
उनके स्पेसक्राफ्ट, ने सोमवार शाम को वापसी की उड़ान भरी।ड्रैगन कैप्सूल सोमवार शाम क़रीब 5 बजे ISS से धरती के लिए रवाना होते है।
बने दूसरे भारतीय
शुभांशु राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय है। और ISS पर पोहोचने वाले पहले।
परिवार कर रहा इंतज़ार
शुभांशु का परिवार अब उस दिन का इंतज़ार कर रहा है, जब ये लखनऊ लौटेंगे।
आज दोपहर तक होगी लैनडिंग
शुभांशु शुक्ला 18 दिन अंतरिक्ष में बिताकर लौट रहे है। उनका कैप्सूल 15 जुलाई, दोपहर 3 बजे तक ड्रैगन समंदर में स्प्लैश डाउन करेगा
रहेंगे रिहैबिलिटेशन में
स्प्लैश डाउन के बाद चारों अंतरिक्ष यात्री 1 हफ़्ते तक रिहैबिलिटेशन में रहेंगे। ताकि धरती की ग्रैविटेशनल फ्रोज में ढल सके