Shocking Facts About ADHD: अगर आपको भी है एडीएचडी की प्रॉब्लेम, तो जानिए क्या है इसके सिम्प्टम
एडीएचडी एक तरह का सिम्प्टम है जो ज्यादातर बच्चों मे देखा जाता है इसका फुलफोरम है अटेन्शन डेफिसिट हाइपरैक्टिविटी डिसॉर्डर और इसे हिन्दी मे ध्यान आभाव भी कहा जाता है। इस सिम्प्टम ज्यादातर बच्चों को ध्यान केंद्रित करने के लिए किया जाता है। इसमे बच्चों को कि ध्यान नहीं लगा पाते है, और इनका कई चीजों मे इंटरेस्ट तो चलिए जानते है की उनके साथ ऐस क्यू होता है।
ध्यान की कमी
एडीएचडी के कारण बच्चे पढ़ाई मे ध्यान नहीं लगा पाते है और बहुत जल्दी सब कुछ भूल भी जाते है,एक जगह सन्ति से नहीं बैठ पाते है और साथ ही ये लोग चीजे खो देते है पर इन्हे याद नहीं आ पता कहा रखा था ।
टाइम पर फोकस नहीं कर पाना
टाइम पर फोकस नहीं कर पाते है, हमेशा घूमते रहते है साथ ही ये लोग टाइम पर काम भी नहीं कर पाते है, किसी भी चीज मे ध्यान नहीं रहता लापरवाही करते है हर समय और लोगों को परेशान भी। काम अधूरा छोरना ये लोग कभी एक जगह सन्ति से नहीं बैठ पाते है , जब भी कोई काम करते है तो उसे अधूरा छोरकर दूसरे काम मे लग जाते है ।
ईमोशन कंट्रोल ना कर पाना
एडीएचडी वाले लोग ईमोशन कंट्रोल नहीं कर पाते है , अगर इनको कोई कुछ बोल देता है तो वो बहुत जल्दी ईमोशनल हो जाते है, और इन लोगों का मूड भी जल्दी चेंज हो जाता है।
काम अधूरा छोरना
ये लोग कभी एक जगह सन्ति से नहीं बैठ पाते है , जब भी कोई काम करते है तो उसे अधूरा छोरकर दूसरे काम मे लग जाते है ।
ओवरथिंकिंग करना
जिनको एडीएचडी की प्रॉब्लेम होती है वो ओवरथिंकिंग बहुत करते हैं। बात-बात पर लोगों से सवाल पूछने बैठ जाते है, अपने खयालों मे खोए रहते है और समये से सोते भी नहीं है।
ईमोशन कंट्रोल ना कर पाना
एडीएचडी वाले लोग ईमोशन कंट्रोल नहीं कर पाते है , अगर इनको कोई कुछ बोल देता है तो वो बहुत जल्दी ईमोशनल हो जाते है, और इन लोगों का मूड भी जल्दी चेंज हो जाता है।
गोल्स पर फोकस ना कर पाना
ये लोग अपने गोल्स बनाने के बाद पूरा नहीं करते है उसे अधूरा छोर देते है, सामने वाली कि नह सुनते है सब कुछ खुद करना पसंद होता है,लेकिन जब भी कुछ करने जाते है तो सब खराब कर देते है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.