• Home>
  • Gallery»
  • कभी अक्षय कुमार संग दिए इस एक्टर ने हिट सीन, आज विदेश में कपड़े बेचकर गुजार रहे हैं जिंदगी

कभी अक्षय कुमार संग दिए इस एक्टर ने हिट सीन, आज विदेश में कपड़े बेचकर गुजार रहे हैं जिंदगी

Shiney Ahuja: बॉलीवुड में स्टार बनना जितना मुश्किल है, उतना ही कठिन होता है उस स्टारडम को बनाए रखना. एक वक्त था जब शाइनी आहूजा को “ब्राउन आइज हैंडसम हंक” कहा जाता था. उनकी कातिल मुस्कान और गहरी आंखों ने लाखों दिलों को जीत लिया था, उन्होंने अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया, लेकिन एक विवाद ने उनकी जिंदगी बदल दी कभी जिनके पास हिट फिल्मों की लाइन थी, वही अब फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हैं.


By: Anuradha Kashyap | Published: October 30, 2025 10:00:26 AM IST

कभी अक्षय कुमार संग दिए इस एक्टर ने हिट सीन, आज विदेश में कपड़े बेचकर गुजार रहे हैं जिंदगी - Photo Gallery
1/9

दिल्ली से बॉलीवुड तक का सफर

शाइनी आहूजा का जन्म नई दिल्ली में हुआ था, उन्होंने थिएटर और मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया और अपनी एक्टिंग स्किल्स से लोगों का ध्यान खींचा

कभी अक्षय कुमार संग दिए इस एक्टर ने हिट सीन, आज विदेश में कपड़े बेचकर गुजार रहे हैं जिंदगी - Photo Gallery
2/9

धमाकेदार डेब्यू और अवार्ड की बरसात

‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ फिल्म में शाइनी की दमदार एक्टिंग ने हर किसी को अट्रैक्ट किया, इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला.

Long list of hit films - Photo Gallery
3/9

हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट

शाइनी ने ‘गैंगस्टर’, ‘वो लम्हें’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनकी इमोशनल एक्सप्रेशन और डैशिंग पर्सनालिटी ने उन्हें यंग जेनरेशन का फेवरेट बना दिया.

कभी अक्षय कुमार संग दिए इस एक्टर ने हिट सीन, आज विदेश में कपड़े बेचकर गुजार रहे हैं जिंदगी - Photo Gallery
4/9

विवाद जिसने सब कुछ बदल दिया

साल 2009 में शाइनी आहूजा पर अपनी हाउस हेल्पर से रेप और धमकाने के आरोप लगे. यह खबर पूरे बॉलीवुड के लिए सदमे जैसी थी, इस मामले के बाद उनका करियर लगभग खत्म हो गया. लोग उनसे दूरी बनाने लगे और काम मिलना बंद हो गया.

जेल, केस और लंबी कानूनी लड़ाई

मामले में गिरफ्तारी के बाद शाइनी को सात साल की सजा सुनाई गई बाद में उन्हें जमानत मिली, लेकिन उनके करियर की चमक फीकी पड़ चुकी थी. कोर्ट केस और विवादों ने उन्हें मानसिक रूप से भी तोड़ दिया .

कभी अक्षय कुमार संग दिए इस एक्टर ने हिट सीन, आज विदेश में कपड़े बेचकर गुजार रहे हैं जिंदगी - Photo Gallery
6/9

वापसी की कोशिश लेकिन नाकामी

साल 2015 में शाइनी आहूजा ने अनीस बज्मी की फिल्म ‘वेलकम बैक’ से कमबैक किया हालांकि फिल्म हिट रही, लेकिन उन्हें वो पहचान दोबारा नहीं मिल सकी. दर्शक उन्हें भूल चुके थे और फिल्म इंडस्ट्री ने भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए.

कभी अक्षय कुमार संग दिए इस एक्टर ने हिट सीन, आज विदेश में कपड़े बेचकर गुजार रहे हैं जिंदगी - Photo Gallery
7/9

इंडस्ट्री से दूरी और विदेश की राह

फिल्मों में काम न मिलने के बाद शाइनी ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब वे अमेरिका में रहते हैं और फिलीपींस में कपड़ों का बिजनेस चला रहे हैं.

कभी अक्षय कुमार संग दिए इस एक्टर ने हिट सीन, आज विदेश में कपड़े बेचकर गुजार रहे हैं जिंदगी - Photo Gallery
8/9

अब कहां हैं शाइनी आहूजा

शाइनी अब सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव हैं. कुछ समय पहले एक्स (Twitter) पर उनकी तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे पूरी तरह बदले हुए दिखे, अब वो फैमिली और बिजनेस लाइफ में व्यस्त हैं.

Disclaimer - Photo Gallery
9/9

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है