बच्चे का लिंग पता कराने से लेकर थप्पड़ मारने तक, Shah Rukh Khan के 7 विवाद नहीं होंगे ‘किंग’ के फैंस को हजम!
Shah Rukh Khan Controversies: शाहरुख खान रोमांस के किंग होने के साथ-साथ विवादों के भी बादशाह हैं. जी हां, शाहरुख खान को फिल्मी दुनिया में 33 साल हो गए हैं और इन सालों में उनके इक्का-दुक्का नहीं, बल्कि कई विवाद रहे हैं.
शाहरुख खान के 7 विवाद
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन, उनके सक्सेसफुल करियर में कई ऐसे हाई-प्रोफाइल विवाद हुए हैं जिसकी वजह से किंग खान जमकर सुर्खियों का हिस्सा बने हैं.
बच्चे का जेंडर टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और गौरी खान के जब तीसरी बार सेरोगेसी से पैरेंट्स बनने की खबरें सामने आई थीं, तो ऐसा कहा गया था कि कपल ने बच्चे का लिंग पता करवाने की कोशिश की थी. इस मामला इतना बढ़ गया था कि महाराष्ट्र सरकार को जांज के आदेश देने पड़े थे.
वानखेड़े स्टेडियम
साल 2012 में आईपीएल मैच के दौरान शाहरुख खान का सुरक्षा कर्मचारियों से झगड़ा हो गया था. इस मामले पर शाहरुख खान की तरफ से बाद में बताया गया था कि उन्हें धार्मिक गाली दी गई थी. इस मामले के बाद शाहरुख खान की वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री बैन हो गई थी.
शाहरुख-सलमान का झगड़ा
कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में हुए शाहरुख और सलमान के झगड़े के बारे में हर कोई जानता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान ने सलमान की एक्स ऐश्वर्या पर कमेंट कर दिया था, जिसके बाद दोनों सुपरस्टार्स में हाथापाई की नौबत आ गई थी.
शाहरुख और प्रियंका का लिंकअप
शाहरुख खान का पूरे करियर में सिर्फ एक एक्ट्रेस के साथ लिंकअप सुर्खियों का हिस्सा बना था. वह एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा थीं. लेकिन, यह माजरा तब बवाल बना जब एक इवेंट में शाहरुख एक पत्रकार पर भड़क गए थे. हालांकि, इस मामले पर प्रियंका चोपड़ा ने कभी कोई स्टेटमेंट नहीं दिया.
अमर सिंह से झगड़ा
शाहरुख खान का सपा के दिवंगत नेता अमर सिंह से भी झगड़ा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2007 में एक अवॉर्ड फंक्शन में अमर सिंह और अमिताभ बच्चन को आगे की सीट नहीं मिली थी. इस दौरान बवाल हुआ और शाहरुख खान ने ऑर्गनाइजर का सपोर्ट किया, जिसकी वजह से उनका अमर सिंह से झगड़ा हो गया था.
न्यूयॉर्क एयरपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2009 में शाहरुख खान को उनके धर्म की वजह से न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. कहा जाता है कि वहां उनकी 2 घंटे तक जांच-पड़ताल हुई. इतना ही नहीं, उनके साथ बुरे व्यवहार का भी दावा किया जाता है.
आर्यन खान अरेस्ट
साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में अरेस्ट कर लिया गया था. आर्यन खान करीब एक महीना जेल में रहे थे. यह शाहरुख के करियर का सबसे मुश्किल और विवादित समय रहा है. इस विवाद के दौरान शाहरुख खान और उनके परिवार ने पूरी तरह से मीडिया से दूरी बना ली थी और अब भी वह मीडिया को इंटरव्यूज देने से बचते हैं.