• Home>
  • Gallery»
  • Savan 7 Interesting Facts: सावन का महीने में ये 7 काम करने से होगी आपकी सारी मनोकामना पूरी

Savan 7 Interesting Facts: सावन का महीने में ये 7 काम करने से होगी आपकी सारी मनोकामना पूरी

सावन का महीना काफी खास माना जाता है, इसमें सात पवित्र कार्य करने से हमारी जिंदगी की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है साथ ही हमारे दिल को शांति मिलती है और सावन के समय में शिव जी की पूजा करने से जिनकी शादी नहीं हो पा रही है उनकी शादी भी हो जाती है तो चलिए जानते हैं कैसे कौन-कौन से कार्य है जो हमेशा सावन में करने चाहिए।

 


By: Komal Kumari | Published: July 12, 2025 7:44:50 PM IST

Savan 7 Interesting Facts: सावन का महीने में ये 7 काम करने से होगी आपकी सारी मनोकामना पूरी - Photo Gallery
1/6

सोमवार का व्रत

सोमवार को व्रत रखने से और भगवान शिव की पूजा करने से हमें संपत्ति की प्राप्ति होती है और साथ ही साथ यह व्रत हमेशा फलदाई होता है, जो भी आप सच्चे मन से मांगते हैं वह पूरा हो जाता है अगर आप आपकी शादी नहीं हो रही है तो आपको यह व्रत जरूर करना चाहिए।

Savan 7 Interesting Facts: सावन का महीने में ये 7 काम करने से होगी आपकी सारी मनोकामना पूरी - Photo Gallery
2/6

शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाएं

सावन के महीने में भगवान शिव के शिव की पूजा करनी चाहिए जिससे हमें लाभ प्रदान होता है, साथ ही सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती है इस दुनिया में शिव पर कोई बेलपत्र और गंगाजल से उनकी अभिषेक करना चाहिए।

Savan 7 Interesting Facts: सावन का महीने में ये 7 काम करने से होगी आपकी सारी मनोकामना पूरी - Photo Gallery
3/6

शुद्ध आहार खाएं

सावन के समय में हमें मांसाहारी खाना नहीं खाना चाहिए, साथ ही प्याज या लहसुन जैसे चीजों का भी ग्रहण नहीं करना चाहिए हमें फल हर या हल्का हरी सब्जियां या फिर जो शक्ति दे वह भोजन ग्रहण करना चाहिए।

Savan 7 Interesting Facts: सावन का महीने में ये 7 काम करने से होगी आपकी सारी मनोकामना पूरी - Photo Gallery
4/6

दान पूर्ण करें

सावन में किसी गरीब या ब्राह्मण को या फिर किसी जरूरतमंद को वस्त्र या धन-धन करना चाहिए विशेष रूप से छाता, मटका जैसी चीज अगर हम दान करते हैं तो हमारे घर में सुख और समृद्धि आती रहती है।

Savan 7 Interesting Facts: सावन का महीने में ये 7 काम करने से होगी आपकी सारी मनोकामना पूरी - Photo Gallery
5/6

शिव मंदिर जाना

हमें शिव मंदिर जाना चाहिए सावन के टाइम पर उसे समय शिव जी को प्रसन्न प्रसन्न करने से हमारा परिवार और हमारी सेहत स्वस्थ रहती है साथ में मंदिर में जाकर मंदिर की सफाई , और लोगो की सेवा करनी चाहिए ।

Savan 7 Interesting Facts: सावन का महीने में ये 7 काम करने से होगी आपकी सारी मनोकामना पूरी - Photo Gallery
6/6

चार सोमवार

मान्यता यह है कि हर बार सावन में 4 सोमवार का व्रत रखना चाहिए व्रत में हम फल हर कर सकते हैं और साथ ही साथ हमें व्रत के टाइम पर तुलसी का सेवन और हल्दी को शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.