November OTT Release: फैमिली मैन 3 से महारानी 4 तक, नवंबर होगा शानदार; ओटीटी पर आ रही हैं 7 धांसू फिल्में-सीरीज
New Movies and Web Series on OTT: नवंबर में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. नवंबर में ओटीटी पर द फैमिली 3 से लेकर महारानी 4 जैसी कई शानदार वेब सीरीज दस्तक देंगी.
नवंबर में रिलीज होंगी कई फिल्में-सीरीज
फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन लोगों के लिए नवंबर का महीना खूब शानदार गुजरने वाला है. क्योंकि, नवंबर में एक नहीं बल्कि बैक-टू-बैक कई फिल्में और वेब सीरीज होने जा रही हैं. आइए, यहां स्लाइड्स में देखते हैं कि कौन-सी तारीख पर कौन-सी फिल्म-वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है.
बारामूला
मानव कौल स्टारर थ्रिलर ड्रामा की कहानी कश्मीर के खूबसूरत शहर बारामूला के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. यह थ्रिलर 7 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है.
महारानी 4
हुमा कुरैशी स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा महारानी का चौथा सीजन रिलीज होने जा रहा है. इस सीरीज में रानी भारती की कहानी देखने को मिलने वाली है जो बिहार की राजनीति में अपना हाथ अजमाने के बाद दिल्ली की राज गद्दी की तरफ बढ़ेंगी. यह सीरीज 7 नवंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.
दिल्ली क्राइम सीजन 3
शेफाली शाह की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम का सीजन 3 भी ओटीटी पर आ रहा है. थ्रिलर और सस्पेंस से भरा दिल्ली क्राइम सीजन 3 नवंबर की 13 तारीख को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकता है.
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. यह फिल्म 14 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आ सकती है.
द फैमिली मैन 3
मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज द फैमिली मैन के पिछले दोनों सीजन कमाल रहे हैं. अब सीरीज का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 नवंबर को दस्तक देने जा रहा है.
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5
थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5 जल्दी ही ओटीटी पर कमबैक कर रहा है. स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का पहला पार्ट 26 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
द बीस्ट इन मी
साइकोलॉजिकल थ्रिलर बीस्ट इन मी 8 एपिसोड की वेब सीरीज है. यह सीरीज 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.