एक ही नाम पर बनीं 5 फिल्में, सभी ने मचाया तहलका; 2 डूबते हीरो की लगाई नैया पार… मेकर्स पर भी हुई पैसों की बारिश!
5 Bollywood Movies with Same Title: बॉलीवुड में कई फिल्में एक ही नाम पर रिलीज हुई है. यह कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि सितारे नाम को लेकर थोड़े वहमी रहे हैं. यह सभी फिल्में अलग-अलग वक्त पर बनीं थी, लेकिन हर बार बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं. एक ऐसा नाम है, जिसपर पांच बार अलग-अलग फिल्में बनीं और हर बार यह फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. हर बार फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. इन फिल्मों ने कुछ फ्लॉप स्टार की किस्मत भी चमका दी.
लकी साबित हुआ एक नाम
राकेश रोशन की हर सुपरहिट फिल्म का नाम 'K' से शुरु होता है. वहीं सुभाष घई की हिट फिल्मों की लीड एक्ट्रेस का नाम 'M' से शुरु होता है. यह कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि एक रणनीति थी. जिसे वह आजतक फॉलो करते आए हैं. क्योंकि यह उनके लिए लकी है. फिल्मों के कई नाम मेकर्स के लिए लकी साबित हुए हैं. जिस पर 5 बार फिल्में बनाकर प्रोड्यूसर ने एक बड़ा दांव खेला. उन्हें पांच बार लगातार सफलता हासिल हुई. उन फिल्मों ने दो फ्लॉप एक्टर्स का करियर भी चमका दिया था.
'गोलमाल' से पलटी किस्मत
इस नाम ने सितारों के साथ-साथ मेकर्स तक की किस्मत पलट दी. इस नाम से पहली फिल्म 1979 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. यह एक क्लासिक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में अमोल पालेकर, उत्पल दत्त और बिंदिया गोस्वामी का किरदार काफी मजेदार था.
'गोलमाल' 1979
फिल्म 'गोलमाल' 1979 में एक साधारण परिवार के लड़के की कहानी बताई गई है. वह नौकरी पाने के लिए झूठ बोलता है. लेकिन, एक झूठ छुपाने के चक्कर में कई बार झूठ बोलता है. जिसके लिए वह जुड़वा ड्रामा तक रचता है.
2006 में रिलीज हुई गोलमाल
'गोलमाल' दूसरी फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में तुषार कपूर और शरमन जोशी जैसे कई सुपरहिट स्टार नजर आए थे. फिल्म का पूरा नाम- 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' था. इस फिल्म के हिट होने के बाद रोहित शेट्टी ने इसे भुनाने की सोची. वह इसके चार सिक्वल लेकर आए.
'गोलमाल रिटर्न्स' 2008
'गोलमाल' का सीक्वल 'गोलमाल रिटर्न्स' रोहित शेट्टी साल 2008 में लेकर आए. इस फिल्म में करीना कपूर का दिलचस्प किरदार था. जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था.
'गोलमाल 3' 2010
रोहित शेट्टी साल 2010 में तीसरा सिक्वल 'गोलमाल 3' लेकर आए. इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर के साथ मिथुन चक्रवर्ती भी जबरदस्त किरदार निभाते हुए नजर आए थे. इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था.
'गोलमाल अगेन'
रोहित शेट्टी की फ्रेंचाइजी का चौथा सीक्वल 'गोलमाल अगेन' साल 2017 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का काफी मजेदार था. अरशद वारसी, तुषार कपूर, अजय देवगन, तब्बू ने फिल्म को चार चांद लगा दिए थे.