इस Guru Purnima अवसर पर, देखिए कुछ Bollywood फिल्में जो एक्टर्स को दर्शाए गुरु की तरह
आज इस guru purnima के अवसर पर हम आपको बताना चाहते की गुरु की हमारे लाइफ में उतनी ही अहमियत है जितनी की हमारे माता पिता की। चलिए जानते है कुछ bollywood movies से की कैसे मूवीज़ दर्शाती है की एक गुरु अपने स्टूडेंट के लिए क्या क्या कर सकता है ।
दंगल
आमिर ख़ान की इस ब्लॉकबस्टर फ़िल्म को कोन भूल सकता है। 2016 में आई दंगल मूवी ने सबके दिलो में राज किया। आमिर खाने ने हर बार की तरह इस मूवी में भी हम सबका दिल जीत लिया था । इस मूवी में बाप का रोल निभाते नज़र आए आमिर ख़ान, लेकिन बाप के अलावा उन्होंने एक गुरु की भी पूरी भूमिका निभाई। अपनी बच्चियो को रेस्टलर बनाने के लिए एडी चोटी का ज़ोर लगाया ।
3 इडियट्स
3 इडियट्स, एक आइकोनिक मूवीज़ में से एक मानी जाती है । इस में भी आमिर मौजूद है साथ ही आर माधवन, और शरमन जोशी भी है। लेकिन गुरु की प्रतिभा जो निभा रहे है वो है बोमन ईरानी। जिन्हें एक स्ट्रिक्ट टीचर की ट्रा दर्शाया है । लेकिन ज़रूरत पीड़ने पर टीचर भी फ्रेंड बन जाता है
मेरी कॉम
अब बात करे मेरी कॉम की, तो मेरी कॉम भी एक इंस्पिरेशनल मूवीज़ में से एक है। ये एक बायोपिक है । इस में भी गुरु का एक सार दिखाया है की। गुरु अपने शिष्य का हाथ कभी न्ही छोड़ता । उसे उसकी मंजिल तक ज़रूर पहोचता है ज
चक दे इंडिया
चक दे इंडिया में , गुरु और कोच के साथ साथ सीख मिलती है, की गुरु कभी जात, पात, धर्म आदि नहीं देखते, वो देखते है तो बस शिष्य का हाथ। ताकि उसे उस पार छोड़ सके। और विजय बना सके ।
तारे ज़मीन पर
आमिर ने दी एक बार ज़बरदस्त हिट। तारे ज़मीन पर, थी ब्लॉकबस्टर मूवी । इसने ना ही सिर्फ़ बताया की एक टीचर सिर्फ़ गुरु ही न्ही बल्कि, एक स्टूडेंट का फ्रेंड, पैरेंट्स भी होता । और उसे सही रहा पर चलने की शिक्षा भी देता है ।
सितारे ज़मीन पर
एक टीचर का काम सिर्फ पढ़ना ही न्ही बल्कि एक मेंटर या गुरु की तरह उसे लाइफ के लिए ट्रेन करना ।
हिचकि
इस लाइन में अब आती है रानी मुखर्जी। जिन्होंने गुरु ना सिर्फ़ बच्चों को पास कराया बल्कि टॉप करवाया। और इन बस्ती के रहने बच्चों को जीने का सलीखा सिखाया । और बताया की कैसे अपनी ज़िंदगी और बेहतर बना सकते है ।