OTT Release This Week: कांतारा चैप्टर 1 से लेकर बागी 4 तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रहीं झन्नाटेदार फिल्में-सीरीज
Latest OTT Release: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. कांतारा चैप्टर 1 के अलावा अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में कई झन्नाटेदार फिल्में और वेब शोज ओटीटी पर दस्तक देंगे.
27 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच कई फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज
27 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर 2025 के बीच ओटीटी पर ऐसी-ऐसी फिल्में और वेब शोज आ रहे हैं, जिन्हें आप बिंज वॉच करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में तो ऐसी आ रही हैं, जिन्होंने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की है.
कांतारा चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ओटीटी पर 31 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. हालांकि, अभी तक हिंदी में फिल्म कहां और कब से देखी जा सकेगी, इस पर मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
इडली कढ़ाई
धनुष के डायरेक्शन में बनी तमिल फिल्म इडली कढ़ाई भी फाइनली इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है. फिल्म में धनुष के अलावा अरुण विजय, सथ्याराज, नित्या मेनन,शालिनी पांडे और राजकिरण जैसे स्टार्स हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 29 अक्टूबर से देखी जा सकती है.
द विचर सीजन 4
यह एक फैंटेसी ड्रामा टेलीविजन सीरीज है, जो पोलिश ऑथर एंड्रेज की बुक सीरीज पर बेस्ड है. इस सीरीज को 30 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
लोका चैप्टर 1
मलयालम सुपरहीरो फिल्म लोका चैप्टर 1 भी फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है. कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म 31 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
बागी 4
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 भी रिलीज के कई महीनों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर बिना रेंट के देखी जा सकती है. यानी 31 अक्टूबर से प्राइम वीडियो के सबस्क्राइबर्स फिल्म बिना एकस्ट्रा चार्ज के देख पाएंगे.
मारीगल्लू
यह एक अपकमिंग कन्नड़ सुपरनेचुरल वेब सीरीज है. इस सीरीज की कहानी 1990 में एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है. इस सीरीज को 31 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है.