• Home>
  • Gallery»
  • Never Refrigerate These Food Items: अगर आप खाने की इन चीजो को रखते है फ्रिज मे तो हो जाइये सावधन, नहीं तो उसकी वजह से आपके शरीर को भी हो सकता है नुकसान

Never Refrigerate These Food Items: अगर आप खाने की इन चीजो को रखते है फ्रिज मे तो हो जाइये सावधन, नहीं तो उसकी वजह से आपके शरीर को भी हो सकता है नुकसान

अक्सर ये हम सब की आदत होती है की हम जो भी सब्जियां या फिर फल उसे खरीद कर रेफ्रिजरेटर में रख देते हैं, जिससे की हमने जितने भी फूड आइटम रखे है वो खराब ना हो जाए , लेकिन उसकी वजह से जो हमारे बॉडी पर साइड इफेक्ट्स पड़ता है उसके बारे में हमे भी पता नही चलता है ,लेकिन अब सोचने के साथ करना भी पडेगा नहीं तो हम भी जाने अनजाने में बिमार पड़ सकते है, तो चलिए जानते हैं ऐसा कौन-कौन से फूड आइटम है जो हमें रेफ्रिजरेटर में नहीं रखने चाहिए।


By: Komal Kumari | Published: July 12, 2025 8:19:54 AM IST

Never Refrigerate These Food Items:  अगर आप खाने की इन चीजो को रखते है फ्रिज मे तो हो जाइये सावधन, नहीं तो उसकी वजह से आपके शरीर को भी हो सकता है नुकसान - Photo Gallery
1/7

शहद

हमें शहद को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, अगर हम शहद को फ्रिज में रखते हैं तो वह क्रिस्टल बन जाते हैं और उसकी बनावट बदल जाती है साथ ही इसका स्वाद खराब हो जाता है।

Never Refrigerate These Food Items:  अगर आप खाने की इन चीजो को रखते है फ्रिज मे तो हो जाइये सावधन, नहीं तो उसकी वजह से आपके शरीर को भी हो सकता है नुकसान - Photo Gallery
2/7

आलू

हमें आलू को कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इसके अंदर स्टार्च और शुगर मौजूद होता है, जिसकी वजह से आलू मीठे हो जाते हैं और उसका टेक्सचर भी खराब हो जाता है।

Never Refrigerate These Food Items:  अगर आप खाने की इन चीजो को रखते है फ्रिज मे तो हो जाइये सावधन, नहीं तो उसकी वजह से आपके शरीर को भी हो सकता है नुकसान - Photo Gallery
3/7

लहसुन

लहसुन को भी हमें रेफ्रिजरेटर में नहीं रखना चाहिए अगर हम इसे रेफ्रिजरेटर में रखेंगे तो इसमे नमी के कारण फंफूदी लग सकती है और साथ ही इसमें स्प्राउट्स भी आ जाते हैं, जो कैंसर जैसी बड़ी बिमारी का कारण बन सकते है।

Never Refrigerate These Food Items:  अगर आप खाने की इन चीजो को रखते है फ्रिज मे तो हो जाइये सावधन, नहीं तो उसकी वजह से आपके शरीर को भी हो सकता है नुकसान - Photo Gallery
4/7

कॉफी

कॉफी के अंदर से एक प्यारी सी सुगंध होती है और अगर हम उसे फ्रिज में रखेंगे तो वह खराब हो सकती है और फ्रिज के गैस की नमी के कारण वो खराब भी हो सकता है, इसलिए हमे कॉफी को कभी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।

Never Refrigerate These Food Items:  अगर आप खाने की इन चीजो को रखते है फ्रिज मे तो हो जाइये सावधन, नहीं तो उसकी वजह से आपके शरीर को भी हो सकता है नुकसान - Photo Gallery
5/7

ब्रेड

ब्रेड को भी फ्रिज में अगर उसमें फंगस लग सकती है और साथ ही साथ वह कड़क हो जाएगा जिसकी वजह से आपके शरीर में कई अलग-अलग प्रकार की बिमारीयां हो सकती हैं।

Never Refrigerate These Food Items:  अगर आप खाने की इन चीजो को रखते है फ्रिज मे तो हो जाइये सावधन, नहीं तो उसकी वजह से आपके शरीर को भी हो सकता है नुकसान - Photo Gallery
6/7

प्याज

प्याज को हमें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए क्योंकि वह नरम पड़ जाते हैं और साथ ही साथ इसमें से बदबू आने लग जाती है, जिसकी वजह से ये जल्दी खराब हो सकता है।

Never Refrigerate These Food Items:  अगर आप खाने की इन चीजो को रखते है फ्रिज मे तो हो जाइये सावधन, नहीं तो उसकी वजह से आपके शरीर को भी हो सकता है नुकसान - Photo Gallery
7/7

केला

काफी सारे लोग केले को फ्रिज में रख देते हैं लेकिन हमें फ्रिज में केला नहीं रखना चाहिए। क्योंकि वह फ्रिज की गैस की वजह से खराब हो सकती है और जिसकि वजह से उसके ऊपर काली परत आ जाती है और केला गल जाता है और उसका स्वाद में कड़वे लगने लगते है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.