• Home>
  • Gallery»
  • “Tu Pyaasa Hai” के बाद Neha Kakkar ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, खुद को कहा हॉट

“Tu Pyaasa Hai” के बाद Neha Kakkar ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, खुद को कहा हॉट

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर से अपने नए म्यूजिक वीडियो तू प्यासा हैको लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नेहा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है।


By: Komal Kumari | Published: September 6, 2025 4:59:21 PM IST

“Tu Pyaasa Hai” के बाद Neha Kakkar ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, खुद को कहा हॉट - Photo Gallery
1/6

म्यूजिक वीडियो के पोस्ट के साथ दिया आत्मविश्वास भरा मैसेज

गाने के रिलीज होते ही नेहा कक्कड़ ने इसका पोस्टर और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने इसके साथ एक भावुक मैसेज भी लिखा, जिसमें उन्होंने आत्म-प्रेम और आत्म-विश्वास को अपनाने की बात कही।

“Tu Pyaasa Hai” के बाद Neha Kakkar ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, खुद को कहा हॉट - Photo Gallery
2/6

फैंस का मिला प्यार, ट्रोलर्स ने किया हमला

जहां फैंस ने गाने को पसंद करते हुए नेहा को बधाई दी, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उनके पोस्ट को लेकर बुरे- बुरे कमेंट्स कर रहें है इसकि वजह से नेहा कक्कड़ खबरों में आ रही है।

“Tu Pyaasa Hai” के बाद Neha Kakkar ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, खुद को कहा हॉट - Photo Gallery
3/6

ट्रोलिंग की असली वजह क्या है?

गाने के पोस्टर पर नेहा ने एक लाइन लिखी "सफलता की कीमत होती है – नफरत।"
इस लाइन को देखकर कुछ ट्रोल्स भड़क उठे और नेहा को घमंडी और दिखावटी बताने लगे। बस यहीं से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

“Tu Pyaasa Hai” के बाद Neha Kakkar ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, खुद को कहा हॉट - Photo Gallery
4/6

वीडियो में दिखा डिनो मोरिया और नेहा का बोल्ड रोमांस

इस म्यूजिक वीडियो में नेहा कक्कड़ के साथ बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया नजर आ रहे हैं। दोनों की पानी के अंदर रोमांटिक कैमिस्ट्री को देखकर फैंस गाने के दीवाने हो गए हैं।

“Tu Pyaasa Hai” के बाद Neha Kakkar ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, खुद को कहा हॉट - Photo Gallery
5/6

कब रिलीज हुआ ‘तू प्यासा है’?

गाना 5 सितंबर 2025 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।यह ट्रैक टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़, और डिनो मोरिया की प्रस्तुति है और रिलीज के कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं।

disclaimer - Photo Gallery
6/6

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.