• Home>
  • Gallery»
  • December OTT Release: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला

December OTT Release: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला

New Movies and Web Series on OTT: दिसंबर 2025 में ओटीटी पर इक्का-दुक्का नहीं, बल्कि कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट में माधुरी दीक्षित की मिसेज देशपांडे से लेकर राधिका आप्टे की साली मोहब्बत तक शामिल है.


By: Prachi Tandon | Last Updated: November 29, 2025 3:44:19 PM IST

December OTT Release: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला - Photo Gallery
1/10

दिसंबर 2025 में ओटीटी पर नई फिल्में और सीरीज

साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज होने वाली है और शुरुआत रणवीर सिंह की धुरंधर से होगी. धुरंधर के बाद इक्कीस, किस-किस को प्यार करूं 2 जैसी कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी बैक-टू-बैक नई फिल्मों और वेब सीरीज का मेला लगने वाला है.

December OTT Release: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला - Photo Gallery
2/10

घरवाली पेड़वाली

सुपरनेचुरल फैमिली कॉमेडी शो में एक कमाल की कहानी देखने को मिलेगी. घरवाली पेड़वाली में एक शख्स की कहानी है, जिसकी दो बीवियां हैं. इसे 5 दिसंबर 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है.

December OTT Release: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला - Photo Gallery
3/10

रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब

यह एक इंस्पायरिंग शो है जिसमें एक कश्मीरी पंडित और एक कश्मीरी मुस्लिम एंटरप्रेन्योर की कहानी देखने को मिलेगी. यह रियल लाइफ से इंस्पायर है और इसे 9 दिसंबर से सोनी लिव पर देखा जा सकता है.

December OTT Release: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला - Photo Gallery
4/10

सिंगल पापा

कुणाल खेमू और प्राजक्ता कोली स्टारर कॉमेडी ड्रामा सीरीज की कहानी एक ऐसी शख्स पर है जो इमोशनली इमैच्योर है और तलाक के बाद अचानक बच्चा गोद लेने के बारे में सोचता है. यह शो 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है.

December OTT Release: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला - Photo Gallery
5/10

एक दीवाने की दीवानियत

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. यह फिल्म 16 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी.

December OTT Release: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला - Photo Gallery
6/10

थामा

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. थामा फिल्म 16 दिसंबर से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.

December OTT Release: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला - Photo Gallery
7/10

मिसेज देशपांडे

साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में माधुरी दीक्षित का एक अनदेखा अवतार देखने को मिलने वाला है. मिसेज देशपांडे सीरीज 19 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.

December OTT Release: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला - Photo Gallery
8/10

रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म की कहानी एक फैमिली के मर्डर केस पर बेस्ड है. यह फिल्म 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

December OTT Release: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला - Photo Gallery
9/10

सिंगल सलमा

हुमा कुरैशी बैक-टू-बैक नई फिल्में और सीरीज लेकर आ रही हैं. अब एक्ट्रेस की फिल्म सिंगल सलमा सिनेमाघरों के बाद 26 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.

December OTT Release: मिसेज देशपांडे से लेकर साली मोहब्बत तक, दिसंबर में ओटीटी पर लगेगा नई फिल्मों-सीरीज का मेला - Photo Gallery
10/10

साली मोहब्बत

राधिका आप्टे की थ्रिलर ड्रामा भी दिसंबर में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. हालांकि, इसकी डेट अभी मेकर्स ने ऑफिशियली अनाउंस नहीं की है.