• Home>
  • Gallery»
  • Most Educated TV Stars: ये टीवी एक्टर्स सिर्फ ग्लैमर में नहीं, एजुकेशन में भी हैं मास्टर जानिए नाम

Most Educated TV Stars: ये टीवी एक्टर्स सिर्फ ग्लैमर में नहीं, एजुकेशन में भी हैं मास्टर जानिए नाम

Most Educated TV Stars: अक्सर जब बॉलीवुड इंडस्ट्री  की बात आती है, तो हम कलाकारों को उनके अभिनय से जोड़कर देखते हैं लेकिन इसके उलट कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अभिनय के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी महारत हासिल किया है, इन कलाकारों ने अभिनय की दुनिया   में आने से पहले देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से उच्च स्तर तक की शिक्षा हासिल कि है आईए जानते हैं उनके नाम…


By: Prachi Singh | Published: July 10, 2025 6:17:17 PM IST

Most Educated TV Stars: ये टीवी एक्टर्स सिर्फ ग्लैमर में नहीं, एजुकेशन में भी हैं मास्टर जानिए नाम - Photo Gallery
1/7

दिव्यंका त्रिपाठी

अपने बॉलीवुड अभिनव से हर किसी का मन मोह लेने वालीं दिव्यंका ने पूरी की है उनका सपना पत्रकार बनने का था इन्होंने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल भी हासिल किया है।

Most Educated TV Stars: ये टीवी एक्टर्स सिर्फ ग्लैमर में नहीं, एजुकेशन में भी हैं मास्टर जानिए नाम - Photo Gallery
2/7

मौनी रॉय

कई महत्वपूर्ण सीरियल व फिल्मों में अहम रोल निभाने वाली मौनी राय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स और जामिया मिलिया इस्लामिया से इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर किया है, एक ग्लैमरस एक्ट्रेस होने के साथ-साथ या एक पढ़ी-लिखी महिला भी हैं।

Most Educated TV Stars: ये टीवी एक्टर्स सिर्फ ग्लैमर में नहीं, एजुकेशन में भी हैं मास्टर जानिए नाम - Photo Gallery
3/7

करण पटेल

ये है मोहब्बतें जैसे सीरियल से बॉलीवुड में चमके करण पटेलइन्होंने देश के सबसे प्रतिष्ठ संस्थान नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से भी ट्रेनिंग ली है।

Most Educated TV Stars: ये टीवी एक्टर्स सिर्फ ग्लैमर में नहीं, एजुकेशन में भी हैं मास्टर जानिए नाम - Photo Gallery
4/7

साक्षी तंवर

बड़े अच्छे लगते हैं ,कहानी घर घर की जैसे हिट शो देने वाली अभिम्युनिकेशन में स्नातक किया है एक अच्छी कलाकार होने के साथ-साथ वह एक शिक्षित महिला भी है।

Most Educated TV Stars: ये टीवी एक्टर्स सिर्फ ग्लैमर में नहीं, एजुकेशन में भी हैं मास्टर जानिए नाम - Photo Gallery
5/7

शरद मल्होत्रा

बनू मैं तेरी दुल्हन, नागिन जैसे शो में शानदार अभिनय कऔर फिर एमबीए की तैयारी में लग गए लेकिन उनके एक्टिंग के पैशन ने उन्हें बॉलीवुड की तरफ मोड़ दिया।

Most Educated TV Stars: ये टीवी एक्टर्स सिर्फ ग्लैमर में नहीं, एजुकेशन में भी हैं मास्टर जानिए नाम - Photo Gallery
6/7

करण वी ग्रोवर

इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग करने केहुमुखी जैसे शो में शानदार अभिनय किया।

Most Educated TV Stars: ये टीवी एक्टर्स सिर्फ ग्लैमर में नहीं, एजुकेशन में भी हैं मास्टर जानिए नाम - Photo Gallery
7/7

वरुण सोबती

दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने के बाद इन्होंने शनल कंपनी में काम किया, उसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा और इस प्यार को क्या नाम दिया जैसे महत्वपूर्ण सीरियल मे अहम रोल निभाया।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.