Top 10 ODI Century: वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ये हैं दुनिया के टॉप 10 विस्फोटक बल्लेबाज
क्रिकेट की दुनिया में वनडे इंटरनेशनल (ODI) प्रारूप में शतक लगाना हर बल्लेबाज़ का सपना होता है. लेकिन कुछ ऐसे दिग्गज हैं जिन्होंने न सिर्फ शतक लगाए, बल्कि उन्हें आदत बना लिया. आइए जानते हैं ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप बल्लेबाज़ों के बारे में.
विराट कोहली- 52 शतक | 306* मैच
विराट कोहली इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं. निरंतरता और बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए खेलने की क्षमता उन्हें सबसे खास बनाती है. वनडे में सबसे ज्यादा 52 शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट के नाम है.
सचिन तेंदुलकर (INDIA)-49 शतक | 463 मैच
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दशकों तक इस रिकॉर्ड पर कब्जा जमाए रखा. हालांकि विराट ने उनके इस रिकॉर्ड दिया है. सचिन के नाम क्रिकेट की दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा सेंचुरी है.
रोहित शर्मा-33 शतक | 277* मैच
हिटमैन जब जमते हैं तो बड़े से बड़ा रिकॉर्ड टूटता है.वनडे में 264 रन का विश्व रिकॉर्ड अभी भी रोहित के नाम है.
रिकी पोंटिंग — 30 शतक | 375 मैच
ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान पोंटिंग ने ICC टूर्नामेंट्स में अपने शतकों से विपक्ष को हमेशा दबाव में रखा. उनके नाम वनडे में 30 शतक है.
सनथ जयसूर्या — 28 शतक | 445 मैच
पावरप्ले में तूफ़ानी बल्लेबाज़ी का नया दौर शुरू करने वाले जयसूर्या के नाम 28 शानदार ODI शतक दर्ज हैं.
हाशिम अमला — 27 शतक | 181 मैच
सबसे तेज़ 25 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड अमला के नाम है. क्लास और टाइमिंग की मिसाल माने जाते हैं.
एबी डिविलियर्स — 25 शतक | 228 मैच
‘मिस्टर 360°’, मैदान में एक भी दिशा ऐसी नहीं जहां शॉट न जा सके. 25 ODI शतक इस बात के उनके कमाल का सबूत हैं.
क्रिस गेल — 25 शतक | 301 मैच
यूनिवर्स बॉस — लंबी पारियां और विशाल छक्कों का दूसरा नाम. 25 शतक और कई यादगार इनिंग्स उनके खाते में हैं.
कुमार संगकारा — 25 शतक | 404 मैच
शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज़. लगातार चार वनडे शतक लगाने का दुर्लभ रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है.
क्विंटन डी कॉक — 22 शतक | 159* मैच
युवा स्टार क्विंटन डी कॉक, कम मैचों में ज्यादा शतक, भविष्य में इस लिस्ट में और ऊपर आने की पूरी क्षमता रखते हैं.