• Home>
  • Gallery»
  • Morning Puffiness And Kidney Health: चेहरे पर सुबह की सूजन को हल्के में न लें, ये हो सकते हैं किडनी से संबधित लक्षण

Morning Puffiness And Kidney Health: चेहरे पर सुबह की सूजन को हल्के में न लें, ये हो सकते हैं किडनी से संबधित लक्षण

Morning Puffiness And Kidney Health: सुबह सोकर उठने के बाद अगर आपका भी चेहरा सूजा हुआ रहता है तो आमतौर पर यह नींद की कमी कारण होता है लेकिन कई बार यह गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है अगर आपको यह लक्षण रोज दिखाई देता है, तो यह एक गंभीर बीमारी की संभावना को बता रहा है आइए जानते हैं इसके बारे में…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 9, 2025 1:35:33 PM IST

Morning Puffiness And Kidney Health: चेहरे पर सुबह की सूजन को हल्के में न लें, ये हो सकते हैं किडनी से संबधित लक्षण - Photo Gallery
1/6

किडनी

चेहरे की सूजन को आमतौर पर किडनी से जोड़कर देखा जाता है क्योंकि अगर किडनी में किसी प्रकार की समस्या आती है तुझे काम करना बंद कर देती है जिसकी वजह से शरीर में यूरिन और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा लीक होने लगती है।

Morning Puffiness And Kidney Health: चेहरे पर सुबह की सूजन को हल्के में न लें, ये हो सकते हैं किडनी से संबधित लक्षण - Photo Gallery
2/6

थायराइड

हमारा फुला हुआ चेहरा थायराइड के सबसे आम लक्षणों में से एक है ,अगर आपके गले के आसपास ज्यादा सूजन दिखाई दे रही है तो यह थायराइड के चलते ही हो सकती है।

Morning Puffiness And Kidney Health: चेहरे पर सुबह की सूजन को हल्के में न लें, ये हो सकते हैं किडनी से संबधित लक्षण - Photo Gallery
3/6

डिहाईड्रेशन

हमारे शरीर में पानी की कमी के चलते भी हमारे चेहरे पर सूजन आ जाती है, आमतौर पर लोग रात में नींद खराब होने के डर से पानी का सेवन नहीं करते ऐसे में हमें सुबह अपना चेहरा सुजा हुआ नजर आ सकता है।

Morning Puffiness And Kidney Health: चेहरे पर सुबह की सूजन को हल्के में न लें, ये हो सकते हैं किडनी से संबधित लक्षण - Photo Gallery
4/6

सेल्युलाइटिस

यह एक वायरल स्किन इन्फेक्शन है जिसमें आमतौर पर ब्लड वेसल्स फैलती और सिकुड़ती है हालांकि सेल्युलाइटिस की चपेट में आने पर यह पूरी तरह खुल जाती हैं ,जिससे हमारे चेहरे पर सूजन हो जाती है।

Morning Puffiness And Kidney Health: चेहरे पर सुबह की सूजन को हल्के में न लें, ये हो सकते हैं किडनी से संबधित लक्षण - Photo Gallery
5/6

भोजन

अगर आपको भी सुबह अपना चेहरा फुला हुआ दिखाई देता है तो आपको रात में शुगर वाले ड्रिंक, फ्रूट, जूस, कुकीज, कैंडी, इत्यादि का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि इनकी वजह से शरीर में वाटर होल्ड होने लगता है इसकी वजह से सूजन जैसी समस्या आ सकती है।

Morning Puffiness And Kidney Health: चेहरे पर सुबह की सूजन को हल्के में न लें, ये हो सकते हैं किडनी से संबधित लक्षण - Photo Gallery
6/6

आईस फेशियल

आप चेहरे की सुजन से तत्काल लाभ पाना चाहते हैं तो अपने चेहरे को बर्फ से धुल सकते हैं या बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े को एक कॉटन में लपेटकर चेहरे पर लगा सकतें है ।

Disclaimer: inkhabar इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।