• Home>
  • Gallery»
  • क्या आपने कभी ध्यान दिया है Google Maps पर दिखने वाले रंगों को? जानिए इनका क्या मतलब होता है

क्या आपने कभी ध्यान दिया है Google Maps पर दिखने वाले रंगों को? जानिए इनका क्या मतलब होता है

 आज के आधुनिक दौर में गूगल मैप लोगों का एक बेहतरीन साथी बन चुका है और लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए इसका उपयोग करते हैं, आपने ध्यान दिया होगा इस ऐप का उपयोग करते समय अलग-अलग रंगों के लाइन बनी होती हैं आईए जानते हैं इन लाइनों का मतलब…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 23, 2025 4:11:17 PM IST

क्या आपने कभी ध्यान दिया है Google Maps पर दिखने वाले रंगों को? जानिए इनका क्या मतलब होता है - Photo Gallery
1/6

पीला रंग

गूगल मैप पर दिखाई देने वाला पीला रंग मॉडरेट ट्रैफिक की तरफ इशारा करता है इसका मतलब होता है रास्ते में ना ज्यादा भीड़ है और ना ही पूरी तरह से खाली है।

क्या आपने कभी ध्यान दिया है Google Maps पर दिखने वाले रंगों को? जानिए इनका क्या मतलब होता है - Photo Gallery
2/6

हरा रंग

हरा रंग रास्ते में पड़ने वाले पेड़ पर पौधों व पार्क को दिखाता है अगर आप किसी और किसी ग्रीन एरिया के आसपास है तो मैप पर आपको वह हरे रंग में दिखाई देगा।

क्या आपने कभी ध्यान दिया है Google Maps पर दिखने वाले रंगों को? जानिए इनका क्या मतलब होता है - Photo Gallery
3/6

लाल रंग

गूगल मैप पर दिखाई देने वाला लाल रंग यह बताता है कि उसे रास्ते पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक है वह भीड़भाड़ से भरा हुआ है।

क्या आपने कभी ध्यान दिया है Google Maps पर दिखने वाले रंगों को? जानिए इनका क्या मतलब होता है - Photo Gallery
4/6

काला रंग

काला रंग सामान्यत: बंद हुए रास्तों के लिए दिखाया जाता है कभी-कभी बहुत ज्यादा ट्रैफिक के लिए भी इसका प्रयोग होता है।

क्या आपने कभी ध्यान दिया है Google Maps पर दिखने वाले रंगों को? जानिए इनका क्या मतलब होता है - Photo Gallery
5/6

नीला रंग

जब आप एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए गूगल मैप पर सर्च करते हैं तो नीले रंग की रेखा यह बताती है कि उस रास्ते में पानी ,नदी ,झील कहां है।

क्या आपने कभी ध्यान दिया है Google Maps पर दिखने वाले रंगों को? जानिए इनका क्या मतलब होता है - Photo Gallery
6/6

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.