• Home>
  • Gallery»
  • Kiara Advani & Sidharth Malhotra News: कियारा और सिद्धार्थ की जिंदगी में आई खुशियों की बहार, बेटी ने भरा घर

Kiara Advani & Sidharth Malhotra News: कियारा और सिद्धार्थ की जिंदगी में आई खुशियों की बहार, बेटी ने भरा घर

 Kiara Advani Baby Girl: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है ,मंगलवार की देर रात दोनों ने इसकी पुष्टि की, इसकी जानकारी होने के बाद  प्रशंसकों ने इसका जमकर मनाया सोशल मीडिया पर इसके कई सारे वीडियो और फोटो जमकर वायरल है…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 16, 2025 11:44:57 AM IST

Kiara Advani & Sidharth Malhotra News: कियारा और सिद्धार्थ की जिंदगी में आई खुशियों की बहार, बेटी ने भरा घर - Photo Gallery
1/7

खुशी का माहौल

मंगलवार की रात बॉलीवुड के गलियारे में खुशियों का माहौल छा गया, बॉलीवुड के सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर एक नन्ही बच्ची ने जन्म लिया, कियारा की डिलीवरी मुंबई के रिलायंस अस्पताल में हुई।

Kiara Advani & Sidharth Malhotra News: कियारा और सिद्धार्थ की जिंदगी में आई खुशियों की बहार, बेटी ने भरा घर - Photo Gallery
2/7

अनाउंसमेंट कार्ड

कियारा और सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बहुत ही खूबसूरत गुलाबी रंग के अनाउंसमेंट कार्ड के साथ यह खूबसूरती लोगों से शेयर की इसमें लिखा था ‘हमारा दिल भर आया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है”।

Kiara Advani & Sidharth Malhotra News: कियारा और सिद्धार्थ की जिंदगी में आई खुशियों की बहार, बेटी ने भरा घर - Photo Gallery
3/7

गर्भावस्था की खबर

फरवरी 2023 में जयपुर के एक पैलेस में शादी के बंधन में बंधने के बाद इन दोनों सितारों ने इस साल फरवरी में अपने प्रेगनेंसी की खुशखबरी साझा की थी।

Kiara Advani & Sidharth Malhotra News: कियारा और सिद्धार्थ की जिंदगी में आई खुशियों की बहार, बेटी ने भरा घर - Photo Gallery
4/7

पहली मुलाकात

साथ में काम करने से लेकर जीवनसाथी बनने तक का इन दोनों का सफर बड़ा ही पसंदीदा कहानियों में से एक है, दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी और फिर इन दोनों ने एक साथ पहली फिल्म शेरशाह में काम किया था।

Kiara Advani & Sidharth Malhotra News: कियारा और सिद्धार्थ की जिंदगी में आई खुशियों की बहार, बेटी ने भरा घर - Photo Gallery
5/7

स्टूडेंट ऑफ द ईयर

2012 में आयी इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर काफी राज किया था, खासकर युवाओं को तो इस फिल्म ने अपना दीवाना बना लिया था, इसके प्रशंसकों के लिए यह एक बहुत ही खुशी का मौका है, क्योंकि इस फिल्म के तीनों कलाकार आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब बच्चियों के माता-पिता बन चुके हैं।

Kiara Advani & Sidharth Malhotra News: कियारा और सिद्धार्थ की जिंदगी में आई खुशियों की बहार, बेटी ने भरा घर - Photo Gallery
6/7

सोशल मीडिया लगा बधाईओं का तांता

15 जुलाई की रात जैसे ही इस कपल ने बच्ची के जन्म की घोषणा की सोशल मीडिया पर लोगों ने बधाइयां देना शुरू कर दी और प्रशंसकों ने मुंबई की सड़कों पर जमकर जस्न मनाया।

Kiara Advani & Sidharth Malhotra News: कियारा और सिद्धार्थ की जिंदगी में आई खुशियों की बहार, बेटी ने भरा घर - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.