Ketu Nakshatra Transit 2025: 6 जुलाई से करेगा केतु नक्षत्र परिवर्तन! इन 3 राशि पर होने वाली धन की जमकर बारिश
Ketu Nakshatra transit 2025: केतु को क्रूर ग्रह माना जाता है, लेकिन जब केतु की कृपा होती है, तो कोई भी मालामाल हो जाता है, ऐसे में एक बार फिर जुलाई में केतु की स्थिति में बदलाव होने जा रहा है, जिससे 3 राशियों को काफी ज्यादा लाभ हो सकता है।
केतु का गोचर
वैसे तो राहु-केतु ग्रह डेढ़ साल में गोचर करते हैं, लेकिन इस बीच राहु-केतु कई बार नक्षत्र परिवर्तन कर रहा हैं. जिसकी वजह से 3 राशियों को बेशुमार धन की वर्षा हो सकती, करियर में तरक्की हो सकती है और कर्ज से भी मुक्त हो सकते हैं।
इन राशियों पर होगी अंधाधुन धन की वर्षा
दरअसल, 6 जुलाई को केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने वाले है। केतु के पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने से सिंह, तुला और वृषभ राशि वाले लोगों को आर्थिक, व्यावसायिक व व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे
केतु के गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव
केतु के पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र गोचर करने से सिंह राशि वाले लोगों को मानसिक शांति का अनुभव हो सकता है। साथ ही प्रॉपर्टी-गाड़ी खरीदने का सोच रहे है, तो आपकी ये इच्छा भी इस दौरान पुरी हो सकती है। इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार भी मिलने की संभावना है
केतु के गोचर का तुला राशि पर प्रभाव
केतु के पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने से तुला राशि वालों को व्यापार में मुनाफा हो सकता है, जो लोग नया काम शुरू करनेका सोच रहे है, उन्हें सफलता मिल सकती है।धार्मिक यात्रा पर जाने का भी प्लान बन सकता है।
केतु के गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव
केतु के पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने से वृषभ राशि वाले लोगों के लिए़ भाग्यशाली साबित हो सकता है। कही रुका हुआ धन वापस आ सकता है, ऑफिस में प्रमोशन होने की संभावना भी मिल रही है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को भी सफलता मिल सकती है।
केतु पूर्ण गोचर 20 जुलाई तक होगा
बता दें कि केतु के पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में आभासी रुप से प्रवेश करेगा और इसका पूर्ण गोचर 20 जुलाई तक होगा, क्योंकि केतु एक छाया ग्रह है और हमेशा व्रकी गति में चलता है। इसलिे इसका पहले अभासी और फिर वास्तवीक गोचर होता है।
सिंह, तुला और वृषभ राशियों को मिलेगा खास लाभ
केतु के पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने से सिंह, तुला और वृषभ राशियों वाले लोगों के धन लाभ के साथ-साथ विदेश यात्रा का भी सुख मिल सकता है और संतान से जुड़ी अच्छी सुचना भी आपको मिल सकती है।