• Home>
  • Gallery»
  • केरल में ‘स्काई डाइनिंग’ बनी आफत! 120 फीट ऊपर मौत और ज़िंदगी के बीच लटकते रहे टूरिस्ट

केरल में ‘स्काई डाइनिंग’ बनी आफत! 120 फीट ऊपर मौत और ज़िंदगी के बीच लटकते रहे टूरिस्ट

Kerala Sky Dining Case: केरल के इडुक्की जिले के अनाचल से बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां, एक टूरिस्ट को स्काई-डाइनिंग करना इतना ज्यादा मंहगा पड़ जाएगा जिसकी कल्पना शायद उसने कभी नहीं की होगी. दरअसल, स्काई-डाइनिंग प्लेटफॉर्म को ले जाने वाली क्रेन में तकनीकी खराबी की वजह से पर्यटक करीब 120 फीट की ऊंचाई पर डेढ़ घंटे तक फंसे रहते हैं. इसके साथ ही फ्यूज में खराबी होने की वजह से प्लेटफॉर्म नीचे नहीं आ पाता है. कार्रवाई करते हुए, रेस्क्यू और फायर टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बचा लिया जाता है. फिलहाल, एक बड़ा हादसा होने से टल जाता है.


By: DARSHNA DEEP | Last Updated: November 29, 2025 4:55:07 PM IST

Where did the incident happen? - Photo Gallery
1/8
Technical Fault - Photo Gallery
3/8
Stranded Time - Photo Gallery
5/8