• Home>
  • Gallery»
  • Keep loving Your Partner: इन कुछ तरीकों से अपनी शादीशुदा जीवन में बरकरार रखें रोमांस होगा रिश्ता मजबूत

Keep loving Your Partner: इन कुछ तरीकों से अपनी शादीशुदा जीवन में बरकरार रखें रोमांस होगा रिश्ता मजबूत

Keep loving Your Partner: शादी का रिश्ता बेहद ही खूबसूरत रिश्तो में से एक होता है शादी के कुछ समय तक रोमांस काफी ज्यादा जोरो- शोरो से होता है लेकिन जैसे-जैसे धीरे-धीरे लोग अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं कपल के पास एक दूसरे के लिए बिल्कुल भी समय नहीं रहता है लेकिन हमें एक दूसरे के लिए समय निकालकर शादी में रोमांस को बनाए रखना चाहिए ताकि कपल का रिश्ता ताजा और मजबूत बना रहे।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 14, 2025 6:02:50 PM IST

Keep loving Your Partner: इन कुछ तरीकों से अपनी शादीशुदा जीवन में बरकरार रखें रोमांस होगा रिश्ता मजबूत - Photo Gallery
1/8

रोजाना बिताएं समय

पूरा दिन आप चाहे कितने भी बिजी हो लेकिन अपने पार्टनर के लिए कम से कम आपको पूरे दिन में से 15 से 20 मिनट निकालकर उनसे साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहिए।

Keep loving Your Partner: इन कुछ तरीकों से अपनी शादीशुदा जीवन में बरकरार रखें रोमांस होगा रिश्ता मजबूत - Photo Gallery
2/8

सरप्राइज दें

किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए उसमें छोटे-छोटे सरप्राइज देना एक आम बात होती है जैसे अपने पार्टनर की कोई पसंदीदा चीज लाना या कभी-कभी एक प्यारा सा नोट छोड़ना।

Keep loving Your Partner: इन कुछ तरीकों से अपनी शादीशुदा जीवन में बरकरार रखें रोमांस होगा रिश्ता मजबूत - Photo Gallery
3/8

सुनना और समझना

अपने पार्टनर की बात को ध्यान से सुनना चाहिए और समझने की कोशिश करनी चाहिए जिससे कि रिश्ते के अंदर विश्वास बना रहे और गलतफहमियां कम हो जाए।

Keep loving Your Partner: इन कुछ तरीकों से अपनी शादीशुदा जीवन में बरकरार रखें रोमांस होगा रिश्ता मजबूत - Photo Gallery
4/8

ट्रिप पर जाएं

हमें रोजाना की जिंदगी से टाइम निकालकर अपने पार्टनर के साथ महीने में एक या दो बार ट्रिप पर जाना चाहिए जिससे कि रिश्ते में तज़ागी बनी रहे।

Keep loving Your Partner: इन कुछ तरीकों से अपनी शादीशुदा जीवन में बरकरार रखें रोमांस होगा रिश्ता मजबूत - Photo Gallery
5/8

शारीरिक सम्बन्ध हैं जरूरी

कभी अपने पार्टनर का हाथ पकड़ना गले लगाना सिर्फ से भी रिश्ते में मजबूती आती है और रोमांस कायम रहता है। और यह इमोशनल अटैचमेंट को भी बढ़ता
है।

Keep loving Your Partner: इन कुछ तरीकों से अपनी शादीशुदा जीवन में बरकरार रखें रोमांस होगा रिश्ता मजबूत - Photo Gallery
6/8

तारीफ करें

हमें हमेशा अपने पार्टनर की अच्छाइयों और उनकी कोशिश की तारीफ करते रहना चाहिए जिससे कि उनका कॉन्फिडेंस बढ़े और रिश्ते में मजबूती आए।

Keep loving Your Partner: इन कुछ तरीकों से अपनी शादीशुदा जीवन में बरकरार रखें रोमांस होगा रिश्ता मजबूत - Photo Gallery
7/8

माफ करना सीखें

अपने पार्टनर की छोटी-छोटी गलतियों को माफ कर देना चाहिए या फिर नजर अंदाज कर देना चाहिए जिससे कि रिश्ता स्वस्थ बना रहे ज्यादा गुस्से में रिश्ते में कमजोरी आती हैं।

Keep loving Your Partner: इन कुछ तरीकों से अपनी शादीशुदा जीवन में बरकरार रखें रोमांस होगा रिश्ता मजबूत - Photo Gallery
8/8

डिस्क्लेमर

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.