• Home>
  • Gallery»
  • IRCTC Railway: भारत की 80 ट्रेनें 10 घंटे लेट, यहां देखें लिस्ट; कहीं आपकी वाली रेल तो नहीं शामिल

IRCTC Railway: भारत की 80 ट्रेनें 10 घंटे लेट, यहां देखें लिस्ट; कहीं आपकी वाली रेल तो नहीं शामिल

Train Delay News: बढ़ती हुई ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. इस सर्दी के मौसम में पहली बार, कोहरे की वजह से ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं. उत्तर भारत में 80 से ज़्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं. इस लिस्ट में अगस्त क्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस (मुंबई सेंट्रल  हजरत निजामुद्दीन) और मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (जबलपुर हजरत निजामुद्दीन) जैसी ट्रेनें शामिल हैं. 


By: Heena Khan | Last Updated: December 15, 2025 2:15:04 PM IST

IRCTC Railway: भारत की 80 ट्रेनें 10 घंटे लेट, यहां देखें लिस्ट; कहीं आपकी वाली रेल तो नहीं शामिल - Photo Gallery
1/6

ट्रेन में हो रही देरी

आपककी जानकारी के लिए बता दें कि जय नगर अमृतसर क्लोन 04651 लगभग 11 घंटे लेट है और बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 02563 सात घंटे से ज़्यादा लेट है.

IRCTC Railway: भारत की 80 ट्रेनें 10 घंटे लेट, यहां देखें लिस्ट; कहीं आपकी वाली रेल तो नहीं शामिल - Photo Gallery
2/6

कम विजिबिलिटी की वजह से बदलाव

इंडियन रेलवे के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में कम विजिबिलिटी के कारण 80 से ज़्यादा ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही हैं. ये ट्रेनें 18 मिनट से लेकर 11 घंटे तक लेट हैं.

IRCTC Railway: भारत की 80 ट्रेनें 10 घंटे लेट, यहां देखें लिस्ट; कहीं आपकी वाली रेल तो नहीं शामिल - Photo Gallery
3/6

IMD का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में कोहरा और घना होगा, जिससे रेल सेवाओं पर असर पड़ता रहेगा.

Bhawani Mandi Railway Station - Photo Gallery
4/6

धीमी हुई ट्रेनों की गति

12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी, 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12405 गोंडवाना एक्सप्रेस (भुसावल जंक्शन - हज़रत निज़ामुद्दीन), 12964 मेवाड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (उदयपुर सिटी - हज़रत निज़ामुद्दीन), 14211 आगरा कैंट - नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12953 अगस्त क्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस (मुंबई सेंट्रल) - हज़रत निज़ामुद्दीन), 12121 मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (जबलपुर - हज़रत निज़ामुद्दीन), 14317 लक्ष्मीबाई नगर - योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 12625 केरल एक्सप्रेस (तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - नई दिल्ली), 14163 संगम एक्सप्रेस (प्रयागराज जंक्शन - मेरठ सिटी), 12493 दर्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (मिराज जंक्शन - हज़रत निज़ामुद्दीन), 12217 केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (कोचुवेली-चंडीगढ़ जंक्शन), 14163 संगम एक्सप्रेस, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस, 22181 जबलपुर-हजरत निज़ामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12964 मेवाड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12447 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12405 भुसावल-हजरत निज़ामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12779 गोवा एक्सप्रेस, 64905 मथुरा-नई दिल्ली ईएमयू, 12493 दर्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12217 केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 14211 आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12213 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी दुरंतो एक्सप्रेस, 12121 मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12155 शान-ए-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12953 अगस्त क्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 14317 लक्ष्मीबाई नगर-योग नगरी निम्नलिखित ट्रेनें देरी से चल रही हैं: ऋषिकेश एक्सप्रेस, 12925 पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस, 12907 महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12189 महाकौशल एक्सप्रेस, 12433 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हजरत निज़ामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, 22221 मुंबई सीएसएमटी-हज़रत निज़ामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, 12285 सिकंदराबाद-हज़रत निज़ामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, 12625 केरल एक्सप्रेस, 12715 सचखंड एक्सप्रेस, 22413 मडगांव-हज़रत निज़ामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, और 12617 मंगला लक्षद्वीप सुपरफास्ट एक्सप्रेस।

IRCTC Railway: भारत की 80 ट्रेनें 10 घंटे लेट, यहां देखें लिस्ट; कहीं आपकी वाली रेल तो नहीं शामिल - Photo Gallery
5/6

एक्शन मोड में रेलवे अधिकारी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार कि टूंडला-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू सेक्‍शन पर विशेष सावधानी बरती जा रही है.

IRCTC Railway: भारत की 80 ट्रेनें 10 घंटे लेट, यहां देखें लिस्ट; कहीं आपकी वाली रेल तो नहीं शामिल - Photo Gallery
6/6

यात्रियों को हो रही परेशानी

बढ़ते कोहरे और धुंध के कारण ट्रेन ही नहीं बल्कि सड़कों पर निकले यात्रियों और ड्राइवरों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.