• Home>
  • Gallery»
  • Indresh Maharaj Wedding: सुनहरे रंग की साड़ी में क्या खूब दिखीं इंद्रेश महाराज की पत्नी, यहां देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

Indresh Maharaj Wedding: सुनहरे रंग की साड़ी में क्या खूब दिखीं इंद्रेश महाराज की पत्नी, यहां देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

Indresh Maharaj Wedding: जयपुर में एक ऐसी शादी हुई जिनसे पूरे प्रदेश का माहौल खुशनुमा बना दिया. दरअसल, यहां इंद्रेश महाराज की शादी हुई. जानकारी के मुताबिक, देश के कोने-कोने से 101 पंडितों को इंद्रेश महाराज की शादी की मुख्य रस्में निभाने के लिए बुलाया गया था. इस दौरान धीरेन्द्र शहस्त्री से लेकर कुमार विश्वास तक उनकी इस ख़ुशी का हिस्सा बने. उन्होंने मिलकर मुख्य वैदिक रस्में और रीति-रिवाज पूरे किए, जो लगभग तीन घंटे तक चले.


By: Heena Khan | Published: December 6, 2025 10:16:44 AM IST

Indresh Maharaj Wedding: सुनहरे रंग की साड़ी में क्या खूब दिखीं इंद्रेश महाराज की पत्नी, यहां देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें - Photo Gallery
1/5

संपन्न हुआ विवाह

मशहूर युवा कहानीकार इंद्रेश उपाध्याय ने अपनी दुल्हन शिप्रा से शादी कर ली. इस जोड़े ने भारत के जयपुर के ताज होटल में वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार कसमें खाईं और सात वचन लिए.

dhirendra shastri - Photo Gallery
2/5

कई बड़े चेहरे दिखे

वहीं पंडित धीरेन्द्र शास्त्री और कुमार विश्वास सहित कई जाने-माने चेहरों ने जयपुर के आमेर स्थित ताज होटल में हुए शादी समारोह में हिस्सा लिया.

Indresh Maharaj Wedding: सुनहरे रंग की साड़ी में क्या खूब दिखीं इंद्रेश महाराज की पत्नी, यहां देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें - Photo Gallery
3/5

सुंदर लगीं इंद्रेश महाराज की पत्नी

इंद्रेश महाराज की पत्नी शिप्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस दौरान शिप्रा गोल्डन साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने साड़ी के ऊपर लाल दुपट्टा भी पहना हुआ था.

Indresh Maharaj Wedding: सुनहरे रंग की साड़ी में क्या खूब दिखीं इंद्रेश महाराज की पत्नी, यहां देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें - Photo Gallery
4/5

गहनों से सजी दुल्हन

इंद्रेश महाराज अपनी दुल्हन शिप्रा के साथ वैदिक शादी की रस्में निभाते हुए दिखे. अपनी नज़रें झुकाए और गहनों से सजी हुई, इंद्रेश महाराज की दुल्हन शिप्रा किसी परी से कम नहीं लग रही थीं.

Indresh Maharaj Wedding: सुनहरे रंग की साड़ी में क्या खूब दिखीं इंद्रेश महाराज की पत्नी, यहां देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें - Photo Gallery
5/5

हैंडसम दिखे इंद्रेश

इंद्रेश महाराज दूल्हे के कपड़ों में बहुत हैंडसम लग रहे थे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी सेरेमनी के दौरान उनके और उनके परिवार के साथ दिखे. इंद्रेश और शिप्रा एक शानदार कपल लग रहे थे.