धर्मेंद्र के निधन पर खेल जगत सदमे में, सचिन तेंदुलकर से लेकर कोहली तक; जानें दिग्गजों ने क्या कुछ कहा?
Cricket Legend Mourns On Dharmendra Death: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे पूरे देश में शोक की लहर फैल गई. उनके निधन की खबर सुनते ही फिल्म जगत के साथ-साथ खेल जगत, विशेषकर क्रिकेट समुदाय, ने भी गहरा दुख व्यक्त किया. उनके निधन से न केवल सिनेमा जगत बल्कि उनके प्रशंसकों और खेल जगत से जुड़े लोगों को भी बड़ा भावनात्मक आघात पहुंचा है.
वीरेंद्र सहवाग ने जताया शोक
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने धर्मेंद्र को सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक पूरा युग बताया. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र की सादगी, उनकी ताकत और उनके सोने जैसे दिल को पीढ़ियाँ याद रखेंगी.
आने वाली पीढ़ियों में दिखेगा असर
उनके मुताबिक, धर्मेंद्र की गर्मजोशी और उनके फिल्मों का असर आने वाली पीढ़ियों में भी कायम रहेगा.
नवजोत सिंह सिद्धू ने दी श्रद्धांजलि
नवजोत सिंह सिद्धू ने भी गहरी भावनाओं के साथ श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी एक्टर उन्होंने देखे, उनमें धर्मेंद्र सबसे हैंडसम थे और उनका दिल सोने जैसा था.
धर्मेंद्र मेरे लिए पिता जैसे थे
सिद्धू के अनुसार शोले अब तक की महानतम हिंदी फिल्मों में से एक है और धर्मेंद्र उनके लिए पिता जैसे थे.
मोहम्मद कैफ ने लिखा भावुक संदेश
मोहम्मद कैफ ने भावुक रूप से लिखा कि भले ही वह अमिताभ बच्चन के शहर से आते हैं, मगर उन्हें वीरू (धर्मेंद्र) उतने ही पसंद थे जितने जय. उन्होंने बताया कि वह कभी किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिले जो धर्मेंद्र का फैन न हो.
कोहली ने बताया धर्मेंद्र को सच्चा लेजेंडे
विराट कोहली ने धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा का सच्चा लेजेंड बताया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, करिश्मा और व्यक्तित्व से दुनियाभर के लोगों को प्रेरित किया. कोहली ने कहा कि उनका जाना भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उन्होंने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.
सचिन तेंदुलकर ने लिखा भावुक संदेश
सचिन तेंदुलकर ने सबसे भावुक और लंबा संदेश लिखा. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र उन्हें पहली ही मुलाकात में बेहद पसंद आ गए थे और एक्टर होने के साथ-साथ वह एक अद्भुत इंसान थे.
'तुम्हें देखकर एक किलो खून बढ़ जाता है मेरा'
सचिन ने साझा किया कि धर्मेंद्र अक्सर मजाक में कहते थे—“तुम्हें देखकर एक किलो खून बढ़ जाता है मेरा.” सचिन के अनुसार, धर्मेंद्र का अपनापन ऐसा था कि उनके आसपास हर कोई खुद को खास महसूस करता था. उन्होंने कहा कि अब उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उनका ‘10 किलो खून कम हो गया हो.’