• Home>
  • Gallery»
  • Illegal Pets In India: भारत में बैन हैं ये जानवर, इन्हें पालना पड़ सकता है भारी

Illegal Pets In India: भारत में बैन हैं ये जानवर, इन्हें पालना पड़ सकता है भारी

Illegal Pets In India: आजकल लोग अपने घरों में अक्सर  जानवरों को पालने के शौकिन होते जा रहें हैं ,लेकिन आपको बता दें कि कई ऐसे जानवर है जिन्हें भारत में पलना सख्त मना है अगर यह जानवर आपके घर में पाए जाते हैं तो आपको वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत सजा भी हो सकती है क्योंकि यह कुछ ऐसे जानवर है जिन्हें प्राकृतिक वातावरण की जरूरत होती है और घरों में रहना उनकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है आईए जानते हैं इन जानवरों के बारे में…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 7, 2025 8:48:58 PM IST

Illegal Pets In India: भारत में बैन हैं ये जानवर, इन्हें पालना पड़ सकता है भारी - Photo Gallery
1/7

मोर (Peacock)

भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर दिखने में बहुत ही सुंदर होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में मोर को पालना प्रतिबंधित है, इसे 1972 के वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित किया गया है।

Illegal Pets In India: भारत में बैन हैं ये जानवर, इन्हें पालना पड़ सकता है भारी - Photo Gallery
2/7

उल्लू (owl)

रात का राजा कहे जाने वाले उल्लू को एक पालतू जानवर की तरह रखना आपके लिए सजा का कारण बन सकता है।

Illegal Pets In India: भारत में बैन हैं ये जानवर, इन्हें पालना पड़ सकता है भारी - Photo Gallery
3/7

बाघ (Tiger)

भारत का राष्ट्रीय पशु कहा जाने वाला बाघ अब भारत में नाम मात्र की संख्या में ही बचा है। बाघ के खाल की वजह से इसका ज्यादातर लोग शिकार करते हैं इसीलिए इसे पालना अपराध है।

Illegal Pets In India: भारत में बैन हैं ये जानवर, इन्हें पालना पड़ सकता है भारी - Photo Gallery
4/7

हाथी (Elephant)

शरीर से बहुत ही भारी लेकिन बहुत ही शांत व समझदार स्वभाव के जानवरों में से एक हाथी को पालना भी वाइल्ड लाइफ संरक्षण अधिनियम के खिलाफ है।

Illegal Pets In India: भारत में बैन हैं ये जानवर, इन्हें पालना पड़ सकता है भारी - Photo Gallery
5/7

तोता (Parrot)

दिन -प्रतिदिन तोतों की संख्या भी कम होती जा रही है, भारत में तोतों की केवल कुछ ही प्रजातियों को पालने की अनुमति है।

Illegal Pets In India: भारत में बैन हैं ये जानवर, इन्हें पालना पड़ सकता है भारी - Photo Gallery
7/7

बत्तख (Duck)

भारत के ग्रामीण इलाकों में यूं तो बहुत सारे लोग बत्तख पलते हैं, लेकिन बत्तख के केवल कुछ ही प्रजातियों को पालने की अनुमति है और बाकि प्रजातियों पर बैन है अगर आप इन्हें पलते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको सजा हो सकती है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.