• Home>
  • Gallery»
  • खाना बनाना लगता है मुश्किल, तो झटपट बनाएं ये रेसिपीज़

खाना बनाना लगता है मुश्किल, तो झटपट बनाएं ये रेसिपीज़

अगर आपको भी खाना बनाना मुश्किल लगता है और आप भी अपने घर में खाना नहीं बना पाते हैं, तो हम आपके लिए ले कुछ ऐसे डिशेज जो काफी आसानी से बन सकती है और कम समय में जो आपको खाने में भी टेस्टी लगेगी और जिसकी रेसिपी भी काफी आसानी होगी तो चले जाते कैसे कौन सी डिजीज है आसानी से बना सकते हैं।


By: Komal Kumari | Published: July 23, 2025 3:53:36 PM IST

खाना बनाना लगता है मुश्किल, तो झटपट बनाएं ये रेसिपीज़ - Photo Gallery
1/8

शीट पैन डिनर

ये रेसिपी काफी ज्यादा मजेदार है यह आपके पूरे हफ्ते की थकान दूर करने के लिए खा सकते हैं, इसमें आपको अपनी पसंदीदा प्रोटीन की चीज मिला सकते है , जैसे की चिकन शिमला मिर्च ब्रोकली शकरकंद यह सब आप एक ट्रेन में काटकर उसके ऊपर तेल और मसाले के साथ बेकिंग सीट पर भूल सकते हैं इससे बर्तन भी कम इस्तेमाल होंगे और खाने में भी यह टेस्टी होगा।

खाना बनाना लगता है मुश्किल, तो झटपट बनाएं ये रेसिपीज़ - Photo Gallery
2/8

पास्ता

पास्ता बनाना तो काफी आसान होता है, लेकिन कुछ भी दिया होती है जिसकी वजह से हम बादशाह नहीं बना पाए इसके लिए सबसे पहले आपको पास्ता को बोलना पड़ता है उसके अंदर मक्का लहसुन क्रीम और अमेजॉन चीज और कोई सा भी सॉस डालकर थोड़ा सा मिल सकते हैं ये रेसिपी आपके लिए तैयार हो जाएगी।

खाना बनाना लगता है मुश्किल, तो झटपट बनाएं ये रेसिपीज़ - Photo Gallery
3/8

स्टिर फ्राइ

अगर आप बाहर से खाना मंगवाते हैं तो आपकी हेल्प भी खराब हो सकती है इससे अच्छा है कि आप स्टिर फ्राई चीपेस्ट घर पर बना सकते हैं जो आपके लिए सेहतमंद और आपकी पसंद के अनुसार होगा जैसे की चिकन जिंदा बीफ टोफू रंग बिरंगी सब्जियां डालकर इसे अच्छे से मिला दे और उसके बादऔर इसके साथ आप चावल या फिर नूडल्स भी सकते हैं।

खाना बनाना लगता है मुश्किल, तो झटपट बनाएं ये रेसिपीज़ - Photo Gallery
4/8

दाल या छोले की कड़ी

अगर आपको भी बाहर के जैसा छोड़ बनाना है तो आप उसमें सबसे पहले जो बोले को उबाल करके उसके लिए टमाटर प्याज लहसुन अदरक और सारे मसाले मिक्स करके पूछ लिया है और अच्छे से बताइए उसके बाद उसे चावल के साथ सर्व कर दे, ये आपके लिए काफी स्वस्थ व्यंजन है।

खाना बनाना लगता है मुश्किल, तो झटपट बनाएं ये रेसिपीज़ - Photo Gallery
5/8

बेक्ड आलू

यह एक तंदुरुस्त भोजन है जो आप काफी आसानी से बना सकते हैं जिसके लिए आपको एक आलू को नरम होने तक देखकर नहीं है उसके बाद अपनी पसंदीदा टॉपिक उसके अंदर डाल देनी है जैसे कि आप उसमें खट्टी क्रीम चिप्स डाल सकते हैं और साथ ही साथ उसके अंदर कुछ सब्जियां डालकर उसे अच्छे से मिक्स कर दे और डिश पूरी तरीके से तैयार हो जाएगी।

खाना बनाना लगता है मुश्किल, तो झटपट बनाएं ये रेसिपीज़ - Photo Gallery
6/8

कैसाडिलास

यह एक तरीके का हाल का नाश्ता है जो हम शाम को या फिर दोपहर में खा सकते हैं, यह बनाने काफी ज्यादा आसान है इसमें अलग-अलग चीज डाली जाती है जैसे की चिकन प्लीज या फिर कोई भुने हुए सब्जियां उसके बाद उसे टोटिला में फील करते और उसे सुनहरा होने के लिए छोड़ दे उससे वह पूरी तरीके से पक जाएगा, वह खाने में भी अच्छा होगा साथ ही साथ आपकी हेल्थ भी सही रहेगी।

खाना बनाना लगता है मुश्किल, तो झटपट बनाएं ये रेसिपीज़ - Photo Gallery
7/8

काचो ई पेपे

यह तरीके की क्लासिक देश है, जो दिखने में काफी ज्यादा सरल है और स्वाद में उतनी टेस्टी इसमें केवल पास्ता काली मिर्च और चीज मिलना है और चीज मिले और उसमें थोड़ा सा पास्ता पानी मिलाकर प्रेमी सॉस बना ले यह आपकी डिश तैयार हो जाएगी और आप इसे आसानी से खा सकेंगे।

खाना बनाना लगता है मुश्किल, तो झटपट बनाएं ये रेसिपीज़ - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.