• Home>
  • Gallery»
  • Home remedies for Dandruff: सर्दियों में बालों में डैंड्रफ कर रही है परेशान, तो अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय

Home remedies for Dandruff: सर्दियों में बालों में डैंड्रफ कर रही है परेशान, तो अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय

Winter Remedies for Dandruff: सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बहुत आम बात है. लेकिन इस समस्या का समाधान हमारे घर पर ही है, जिसे कई बार हम आलस्य के चलते नहीं करते. यह स्पिंल और आसान टिप्स आपके बालों को हेल्दी और डैंड्रफ फ्री बना सकता है.


By: Tavishi Kalra | Published: December 9, 2025 10:16:18 PM IST

Home remedies for Dandruff:  सर्दियों में बालों में डैंड्रफ कर रही है परेशान, तो अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय - Photo Gallery
1/6

dandruff

सर्दियां आते ही रूसी की परेशानी हर किसी के लिए आम बात है. इस डैंड्रफ से छुटकारा पाना आसान नहीं होता और पांच में से 3 तीन लोग रूसी का शिकार होते हैं. जिसकी वजह से लोगों को खुजली, जलन जैसी परेशानियां हो सकती हैं.

Home remedies for Dandruff:  सर्दियों में बालों में डैंड्रफ कर रही है परेशान, तो अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय - Photo Gallery
2/6

dandruff

बाजार में इस डैंड्रफ की समस्या के समाधान वाले बहुत से शैंपू मिल रहे हैं, लेकिन लोगों को उससे भी फायदा नहीं मिल रहा है. रूसी को खत्म करने के लिए घरेलु उपाय अपनाएं और अपने बालों को डैंड्रफ से मुक्त बनाएं. ऐसा करने से आपके बाल हेल्दी रहेंगे और आपका स्कैल्प भी स्वस्थ रहेगा.

Home remedies for Dandruff:  सर्दियों में बालों में डैंड्रफ कर रही है परेशान, तो अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय - Photo Gallery
3/6

curd in hair

दही हर किसी के घर में आसानी से मिल जाता है. रूसी से मुक्ति के लिए दही को अपने स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को धो लें. हफ्ते में ऐसा ो बार करने से आपको रिजल्ट नजर आएंगे.

Home remedies for Dandruff:  सर्दियों में बालों में डैंड्रफ कर रही है परेशान, तो अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय - Photo Gallery
4/6

coconut oil and lemon

नारियल के तेल को गुनगुना करके उसमें एक नींबू का रस निचोड़ कर स्कैल्प पर लगाने से डैंड्रफ खत्म हो जाती है. इसको 30 मिनट तक बालों में छोड़ें. इसको लगाने के बाद स्कैल्प में खुजली या इरिटेशन हो सकती है जो आम बात है.

Home remedies for Dandruff:  सर्दियों में बालों में डैंड्रफ कर रही है परेशान, तो अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय - Photo Gallery
5/6

aloe vera

एलोवेरा जेल भी रूसी हटाने के लिए सबसे अच्छा और बढ़िया विकल्प है. ऐलोवेरा आसानी से मिल जाती है. उसके जेल को निकालकर अपने स्कैल्प पर लगाने से रूसी गायब होती है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं.

Home remedies for Dandruff:  सर्दियों में बालों में डैंड्रफ कर रही है परेशान, तो अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय - Photo Gallery
6/6

remedies

इस तीनों की नुसखों को नार्मल और सेंसिटिव स्कैल्प वाले लोग कर सकते हैं. इन घरेलू उपाय को करने से आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है और डैंड्रफ पर भी कंट्रोल हो जाता है.