• Home>
  • Gallery»
  • Stars With Degrees: अमिताभ बच्चन से लेकर सोहा अली खान समेत कई सितारों ने अपनी पढ़ाई और एक्टिंग से किया सभी को हैरान

Stars With Degrees: अमिताभ बच्चन से लेकर सोहा अली खान समेत कई सितारों ने अपनी पढ़ाई और एक्टिंग से किया सभी को हैरान

Stars With Degrees: बहुत सारे लोगों का ऐसा कहना है कि बॉलीवुड में सक्सेस पाने के लिए केवल टैलेंट और लक ही जरूरी होता है लेकिन पढ़ाई को कोई भी ज्यादा अहमियत नहीं देता है उसकी नजर अंदाज किया जाता है लेकिन कुछ बॉलीवुड सितारों में यह भी साबित किया है की पढ़ाई के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्हें कामयाबी मिल सकती है यह सितारे में केवल अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि अपनी अच्छी शिक्षा के लिए भी जाने जाते हैं


By: Anuradha Kashyap | Published: July 12, 2025 12:58:06 AM IST

Shahrukh Khan - Photo Gallery
1/7

शाहरुख खान

शाहरुख खान जो बॉलीवुड के किंग खान है उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स मे ग्रेजुएशन की है बाद में उन्होंने मांस कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है वह एक सफल एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे और पढ़े-लिखे इंसान भी हैं।

Stars With Degrees: अमिताभ बच्चन से लेकर सोहा अली खान समेत कई सितारों ने अपनी पढ़ाई और एक्टिंग से किया सभी को हैरान - Photo Gallery
2/7

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन न केवल एक अच्छे एक्टर हैं, बल्कि पढ़ाई में भी वह काफी अच्छे रहे है । उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरीमल कॉलेज से कला स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा वे इंग्लिश लैंग्वेज और क्लासिक लिटरेचर को भी काफी पसंद करते हैं।

Stars With Degrees: अमिताभ बच्चन से लेकर सोहा अली खान समेत कई सितारों ने अपनी पढ़ाई और एक्टिंग से किया सभी को हैरान - Photo Gallery
3/7

सोहा अली खान

सोहा अली खान पटौदी परिवार से हैं और सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स किया है उन्होंने एक्टिंग से पहले काम भी किया है । वह काफी समझदार ऐक्ट्रिस में से एक है ।

Stars With Degrees: अमिताभ बच्चन से लेकर सोहा अली खान समेत कई सितारों ने अपनी पढ़ाई और एक्टिंग से किया सभी को हैरान - Photo Gallery
4/7

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने बैचलर ऑफ़ आर्ट से डिग्री प्राप्त की है वह एक अच्छे छात्र रहे हैं अपने स्कूल के टाइम पर अक्षय कुमार ने काफी मेहनत की है जो उनके करियर के लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ है।

Stars With Degrees: अमिताभ बच्चन से लेकर सोहा अली खान समेत कई सितारों ने अपनी पढ़ाई और एक्टिंग से किया सभी को हैरान - Photo Gallery
5/7

परिणीति चोपड़ा

परिणीति की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड की मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल हॉनर्स डिग्री हासिल की है। परिणीति एक बेहद समझदार और आत्मविश्वासी एक्ट्रेसस में से एक हैं ।

Stars With Degrees: अमिताभ बच्चन से लेकर सोहा अली खान समेत कई सितारों ने अपनी पढ़ाई और एक्टिंग से किया सभी को हैरान - Photo Gallery
6/7

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने मुंबई से सिटी कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है और साथ ही उन्होंने एक्टिंग स्कूल से डिग्री ली है और रणवीर ने अपने शिक्षा से और मेहनत के दम पर यह साबित किया है कि वह बॉलीवुड में काम करने के लिए बिल्कुल सही है

Stars With Degrees: अमिताभ बच्चन से लेकर सोहा अली खान समेत कई सितारों ने अपनी पढ़ाई और एक्टिंग से किया सभी को हैरान - Photo Gallery
7/7

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री पो की है। वे हॉर्स राइडिंग और राइटिंग में भी रुचि रखते हैं। एक्टिंग में आने से पहले वे मार्केटिंग में भी काम कर चुके हैं। रणदीप का ऐसा मानना है की पढ़ाई एक इंसान को मजबूत और अतमनिर्भर बनाती हैं ।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.