Top Movies Of Madhuri Dixit: आप भी जरूर देखे धक-धक गर्ल की ये फेमस फिल्में
माधुरी दीक्षित अच्छी और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक है उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत है वह डांस भी काफी अच्छा करती है उन्होंने अपने टाइम में काफी सुपरहिट फिल्में दी है जिसकी कारण उन्हें टॉप की अभिनेत्री में गिना जाता है वह रोमांस हो ड्रामा हो या क्लासिकल डांस हर किसी एक फील्ड में अपनी छाप छोड़ती है उन्होंने अपने अभिनय से कई पुरस्कार जीते हैं।
तेजाब
फिल्म तेज़ाब से माधुरी दीक्षित की किस्मत बदल गई उसमें उन्होंने काफी अच्छा अभिनय किया था तेजाब में उनके साथ अनिल कपूर और चंकी पांडे भी दिखाई दिए थे उसका फेमस गाना ‘एक दो तीन’ आज भी लोगों को याद रहता है।
दिल
दिल एक रोमांटिक फिल्म थी पहली बार आमिर खान और माधुरी दीक्षित एक साथ बड़े-बड़े पर नजर आए थे फिल्म की कहानी कॉलेज की लव स्टोरी से शुरू होती है इसमें परिवार का अपमान दिखाया जाता है और माधुरी का बहुत ही चुलबुला सा किरदार भी दिखाया जाता है।
साजन
माधुरी दीक्षित साजन फिल्म में भी नजर आई थी इस फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया था जिसमें सलमान खान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित अहम भूमिका में थे माधुरी ने पूजा नाम की एक लड़की का किरदार निभाया था जो की कविताओं की दीवानी थी इस फिल्म का सॉन्ग ‘दीवाना मुझसा नहीं’ और ‘बहुत प्यार करते हैं’ काफी ज्यादा फेमस हुए थे।
बेटा
बेटा फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ अनिल कपूर नजर आए थे। अनिल कपूर ने उनके पति का रोल निभाया है इस फिल्म का गाना ‘धक-धक करने लगा’ काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ जिसके बाद माधुरी दीक्षित को “धक-धक गर्ल” के नाम से जाना जाने लगा।
हम आपके हैं कौन
माधुरी दीक्षित हम आपके हैं कौन फिल्म में भी नजर आई थी इस फिल्म में माधुरी ने निशा का रोल निभाया था जो की एक बहुत ही चुलबुली और संस्कारी लड़की थी इसमें उनके साथ सलमान खान भी नजर आए थे इस फिल्म के गाने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ और ‘पहला पहला प्यार है’ आज भी शादियों में बजाए जाते हैं यह फिल्म उसे समय की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।
देवदास
देवदास फिल्म में माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी की भूमिका निभाई थी जो की एक कोठेवाली होती है जो देवदास से प्यार करती है उसमें उनकी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया था इस फिल्म का गाना ‘मार डाला’ ‘डोला रे डोला’ जैसे गाने आज भी क्लासिकल डांस के लिए याद किए जाते हैं।
खलनायक
खलनायक में माधुरी दीक्षित ने एक क्राइम ब्रांच ऑफिसर का रोल निभाया है जिसमें उनका नाम गंगा है इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त भी नजर आए हैं। फिल्म में उनका किरदार काफी ज्यादा साहसी और इमोशनल था इस फिल्म के गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ मे उनकी परफॉरमेंस ने सभी को चौंका दिया था।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.