• Home>
  • Gallery»
  • Iconic Mother-Son Duos: बॉलीवुड की इन फेमस मां- बेटे की जोड़ी को फैंस से मिलता है बेहद ज्यादा प्यार

Iconic Mother-Son Duos: बॉलीवुड की इन फेमस मां- बेटे की जोड़ी को फैंस से मिलता है बेहद ज्यादा प्यार

Iconic Mother-Son Duos:  बॉलीवुड की दुनिया में सभी रिश्तों को काफी ज्यादा अहमियत दी जाती है लेकिन जब बात मां बेटे के रिश्ते की आती है तो वह हमेशा से खास होता है लेकिन जब यह रिश्ता कैमरे के पीछे होता है और सामने भी दिखाई देता है तो और भी ज्यादा प्यारा लगता है। बॉलीवुड में ऐसे ही कई मां बेटे की जोड़ियां हैं जो की पर्सनल लाइफ और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस है।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 10, 2025 11:41:01 PM IST

Iconic Mother-Son Duos: बॉलीवुड की इन फेमस मां- बेटे की जोड़ी को फैंस से मिलता है बेहद ज्यादा प्यार - Photo Gallery
1/5

नीतू कपूर और रणबीर कपूर

बॉलीवुड की मां बेटों की जोड़ी में सबसे पहले नाम नीतू कपूर और रणबीर कपूर का आता है यह बॉलीवुड की सबसे आईकॉनिक मां- बेटे की जोड़ी मानी जाती है ऋषि कपूर मौत के बाद नीतू कपूर ने रणबीर कपूर का काफी साथ दिया है। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं।

Iconic Mother-Son Duos: बॉलीवुड की इन फेमस मां- बेटे की जोड़ी को फैंस से मिलता है बेहद ज्यादा प्यार - Photo Gallery
2/5

वीना कौशल और विक्की कौशल

वीना कौशल और विकी कौशल की बॉन्डिंग काफी ज्यादा प्यारी और दिल से जुड़ी हुई लगती है विकी ने कई बार अपने इंटरव्यू में बताया है कि उनकी मां ही उनके सबसे बड़ी प्रेरणा है। शादी के बाद भी अकसर वह अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम गुजारते हुए नजर आते हैं।

Iconic Mother-Son Duos: बॉलीवुड की इन फेमस मां- बेटे की जोड़ी को फैंस से मिलता है बेहद ज्यादा प्यार - Photo Gallery
3/5

शोभा कपूर और तुषार कपूर

बॉलीवुड की जानी मानी निर्माता शोभा कपूर अपने बेटे तुषार कपूर के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती है। तुषार भले ही लाइमलाइट से काफी ज्यादा दूर रहते हैं लेकिन उनका अपनी मां के प्रति प्यार हर एक इंटरव्यू के मौके पर देखने को मिलता है।

Iconic Mother-Son Duos: बॉलीवुड की इन फेमस मां- बेटे की जोड़ी को फैंस से मिलता है बेहद ज्यादा प्यार - Photo Gallery
4/5

पूजा बेदी और ओमार

पूजा बेदी एक बोल्ड और खुले विचारों वाली एक्ट्रेस है लेकिन उनके बेटे ओमार के साथ उनका काफी ज्यादा प्यारा रिश्ता है वह एक दूसरे के साथ अक्सर वेकेशंस पर जाते हुए दिखाई देते हैं।

Iconic Mother-Son Duos: बॉलीवुड की इन फेमस मां- बेटे की जोड़ी को फैंस से मिलता है बेहद ज्यादा प्यार - Photo Gallery
5/5

शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान

शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान बॉलीवुड की रॉयल और ग्रेसफुल मां बेटे की जोड़ी मानी जाती है सैफ अपनी मां के बेहद ही ज्यादा करीब है और उनकी सलाह को हमेशा इंपॉर्टेंस देते हैं।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.