कौन है हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? जो अपनी सेक्सी फोटो से इंस्टाग्राम पर लगाती है आग; देखते ही टपकने लगेगा मुंह से लार
Hardik Pandya Rumoured Girlfriend: कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बल्ले से 28 गेंदों में नाबाद 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और गेंदबाजी में एक विकेट झटके. इस बीच बीसीसीआई के एक वीडियो में उन्होंने अपनी पार्टनर (माहिका शर्मा) को स्पेशल तौर पर याद किया. हालांकि, उन्होंने इस दौरान माहिका शर्मा का नाम नहीं लिया. लेकिन पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा के डेट करने की खबरें आ रहीं हैं. जिससे ये कहा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा का ही नाम लिया है. ऐसे में आइए जानते हैं माहिका शर्मा कौन हैं?
माहिका शर्मा कौन है? (Mahieka Sharma)
माहिका शर्मा एक मशहूर मॉडल हैं, वो कई बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स के लिए रैम्प वॉक कर चुकी हैं. इसके अलावा, उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्म्स में भी काम किया है.
माहिका शर्मा की उम्र कितनी है? (Mahieka Sharma Age)
माहिका शर्मा की उम्र 24 साल बताई जा रही है. इसके अलावा, जानकारी सामने आ रही है कि उन्हें कई प्रसिद्ध फैशन मैगजीन ने उन्हें फैशन की उभरती हुई स्टार बता चुकी हैं.
माहिका शर्मा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कितने हैं? (Mahieka Sharma Instagram Followers)
अगर उनके फ़ॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर माहिका शर्मा के करीब साढ़े तीन लाख फॉलोअर्स हैं.
माहिका शर्मा कहां की रहने वाली हैं? (Where is Mahieka Sharma from)
माहिका के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वो दिल्ली की रहने वाली हैं.
माहिका शर्मा कितनी पढ़ीं लिखीं हैं? (Mahieka Sharma Educational Qualification)
माहिका शर्मा ने नेवी चिल्ड्रन स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने कॉलेज में इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में पढ़ाई की. उन्होंने अपने 10वीं बोर्ड एग्जाम में परफेक्ट 10 CGPA हासिल किया था. माहिका ने मैनेजमेंट कंसल्टिंग (फाइनेंस), एजुकेशन, ऑयल व गैस स्ट्रैटेजी जैसे विभिन्न सेक्टर्स में इंटर्नशिप की है.
माहिका शर्मा की नेटवर्थ कितनी है (Mahieka Sharma Net Worth)
माहिका शर्मा के नेटवर्थ की बात करें तो इसको लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा कहीं भी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन उनकी कमाई मुख्य रूप से मॉडलिंग और विज्ञापन से होती है.
माहिका शर्मा की मासिक कमाई कितनी हो सकती है? (What could be Mahieka Sharma monthly income)
सोशल मीडिया गतिविधि और ब्रांड जुड़ाव को एक पैमाना मानकर उनकी मासिक कमाई हज़ारों डॉलर तक पहुंच सकती है. हालांकि उनकी कुल संपत्ति का वास्तविक आंकड़ा अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.
क्या है 33 नंबर का कनेक्शन? (What is the connection of number 33)
हाल ही में माहिका ने एक पोस्ट में 33 नंबर से जुड़ा एक पोस्ट किया था. इसके अलावा, क्रिकेट में हार्दिक भी 33 नंबर की जर्सी पहनते हैं. ऐसे में फैंस अब इसे महिका और हार्दिक से जोड़कर देख रहे हैं