• Home>
  • Gallery»
  • Gujarat: में पिछले 4 साल से टूट रहे पुल।क्या Gujarat को है बदलाव की ज़रूरत ?

Gujarat: में पिछले 4 साल से टूट रहे पुल।क्या Gujarat को है बदलाव की ज़रूरत ?

Gujarat में हो रहे आए दिन बड़े हादसे। और इन्ही हादसों में शामिल हुआ एक और हादसा । फर से एक टूटा हुआ  ब्रिज पाया गया और लोग उस पर से गिर कर घायल हो गए। पिछले 4 साल से चलता आ रहा ये सिलसिला अब कहाँ जाकर रुकेगा ? आइये देखते है पिछले 4 साल के टूटे हुए ब्रिज की तस्वीरे ।


By: Ananya verma | Published: July 10, 2025 11:32:41 PM IST

Gujarat: में पिछले 4 साल से टूट रहे पुल।क्या Gujarat को है बदलाव की ज़रूरत ? - Photo Gallery
1/6

अहमदाबाद में मुमूतपुरा ब्रिज का एक हिस्सा टूटा

21 दिसंबर 2021 अहमदाबाद में मुमतपुरा पुल का एक हिस्सा टूट गया था.

Gujarat: में पिछले 4 साल से टूट रहे पुल।क्या Gujarat को है बदलाव की ज़रूरत ? - Photo Gallery
2/6

मच्छू नदी ब्रिज

गुजरात के मोरबी शहर में स्थित एक झूलता पुल था जिसे 143 साल से भी ज्यादा पुराना माना जाता था। यह पुल मच्छु नदी पर बना था और दरबारगढ़ को नजरबाग से जोड़ता था। 30 अक्टूबर 2022 को यह पुल टूट गया था, जिससे कई लोगों की जान चली गई थी।

Gujarat: में पिछले 4 साल से टूट रहे पुल।क्या Gujarat को है बदलाव की ज़रूरत ? - Photo Gallery
3/6

निर्माणाधीन पुल

2023 में पालनपुर में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Gujarat: में पिछले 4 साल से टूट रहे पुल।क्या Gujarat को है बदलाव की ज़रूरत ? - Photo Gallery
4/6

मेट्रो ब्रिज क्षतिरग्रस्त

गुजरात में सूरत में एक निर्माणाधीन मेट्रो पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। 30 जुलाई, 2024 को, सारोली-कडोदरा रोड पर पुल का एक हिस्सा झुक गया और उसमें दरारें आ गईं, जिसके कारण यातायात को डायवर्ट करना पड़ा।

Gujarat: में पिछले 4 साल से टूट रहे पुल।क्या Gujarat को है बदलाव की ज़रूरत ? - Photo Gallery
5/6

बारिश के कारण ब्रिज हुआ धराश्यायी

2024 में गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में भारी बारिश के कारण एक पुल ढह गया। यह पुल चोटिला-हबियासर को जोड़ता था और अत्यधिक बारिश के कारण ढह गया, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है.

Gujarat: में पिछले 4 साल से टूट रहे पुल।क्या Gujarat को है बदलाव की ज़रूरत ? - Photo Gallery
6/6

वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला ब्रिज हुआ ढेंर

गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढहने से उस समय वहां से गुजर रहे सात वाहन 100 फीट नीचे नदी में जा गिरे। इस हादसे में दो बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोगों को आसपास मौजूद लोगों ने बचा लिया। एक टैंकर टूटे पुल के किनारे पर ही लटक गया।