• Home>
  • Gallery»
  • इन पौधों से आप भी बनाए अपने घर में फार्मेसी

इन पौधों से आप भी बनाए अपने घर में फार्मेसी

हमारे घर में कई तरह के पौधे होते हैं लेकिन हमें पता नहीं होता कि उसमें से औषधीय पौधे कौन से होते हैं, अगर अपने घर में औषधि वाले पौधे लगाएंगे तो हम उसे अपना उपचार भी कर सकते हैं, या फिर हमें उसे खाने में डालकर अपनी हेल्थ को भी सही कर सकते तो चलिए जानते कैसे कौन-कौन से पौधे हैं जो हम अपने घर में लगा सकते हैं।


By: Komal Kumari | Published: July 22, 2025 12:11:38 PM IST

इन पौधों से आप भी बनाए अपने घर में फार्मेसी - Photo Gallery
1/8

एलोवेरा

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो आसानी से किसी भी जगह उग जाता है, यह जलन कट और त्वचा को क्लीन रखने में मदद करता है इससे अगर हम जूस बनाकर पियेंगे तो हमारा पाचन तंत्र भी ठीक रहता है।

इन पौधों से आप भी बनाए अपने घर में फार्मेसी - Photo Gallery
2/8

कैमोमाइल

यह पौधा अगर आप घर में लगाएंगे तो, आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी आएगी और आप स्ट्रेस से दूर रहेंगे साथ ही हमारे पाचन की समस्याओं को भी काम करने में मदद करता है।

इन पौधों से आप भी बनाए अपने घर में फार्मेसी - Photo Gallery
3/8

अदरक

अदरक का पौधा काफी फायदेमंद माना जाता है, अगर हमारे नाक की कोई समस्या हो या फिर सूजन हो गई हो कहीं तो उसे ठीक करने में मदद करता है लिए हम अपने घर में बहुत आसानी से लगा सकते हैं।

इन पौधों से आप भी बनाए अपने घर में फार्मेसी - Photo Gallery
4/8

रोजमेरी

रोजमेरी का पौधा स्मृति को बढ़ावा देता है और साथ ही साथ हमारे शरीर के सूजन को भी काम करता है और ब्रीदिंग प्रोबलम जैसी समस्याओं को सॉल्व करता है।

इन पौधों से आप भी बनाए अपने घर में फार्मेसी - Photo Gallery
5/8

सेज

यह हमारी बॉडी में सूजन को कम करने में मदद करता है साथ ही गले की समस्या और हमें शांत भी रखता है जिसे भी हम अपने घर में उगा सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

इन पौधों से आप भी बनाए अपने घर में फार्मेसी - Photo Gallery
6/8

लैवेंडर

अगर हम अपने घर में लैवेंडर का पौधा लगाते हैं तो इससे हमें नींद अच्छी आती है और हमारी त्वचा की जलन भी शांत हो जाती है और साथ ही साथ यह हमारा स्ट्रेस भी काम करता है।

इन पौधों से आप भी बनाए अपने घर में फार्मेसी - Photo Gallery
7/8

तुलसी

भारत के हर घर में तुलसी पाई जाती है जो हमारे तनाव और चिंता को काम करती है और एंटीऑक्सीडेंट हमारे घर को करके रखती है यह काफी पवित्र मानी जाती है।

इन पौधों से आप भी बनाए अपने घर में फार्मेसी - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.