Gold: इन राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए सोना, हो सकता है भारी नुकसान
Gold: इन राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए सोना, हो सकता है भारी नुकसान
gold
सोना हर किसी को फलता नहीं है इसीलिए हर कोई सोना नहीं पहन सकता. सोना पहनने से पहले अपने कुंडली जरूर जांच लें और देख लें क्या आप सोना पहन सकते हैं.
gold
जिन लोगों को पेट, लिवर या थायराइड से जुड़ी समस्या है उन लोगों को सोना बिलकुल भी नहीं पहनना चाहिए. फिर जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति कमजोर या नीच राशि में है, उन्हें भी सोना धारण नहीं करना चाहिए.
aries
मेष राशि- मेष राशि मंगल की राशि है. मंगल ग्रह बहुत ही उग्र माना जाता है. इसीलिए मेष राशि वालों को सोना पहनने से गुस्सा आता है, आपकी लाइफ में विवाद की स्थिति बनी रहती है.
scorpio
वृश्चिक राशि मंगल की राशि है. इस राशि के लोगों को स्वभाव भी गुस्से वाला होता है. इन लोगों को सोना नहीं पहनना चाहिए. वृश्चिक राशि वालों को सोना पहनने से रिश्तों में खटास का सामना करना पड़ सकता है.
capricorn
मकर राशि शनि की राशि है. सोना सूर्य का प्रतिनिधित्व करना है. सूर्य और शनि देव का रिश्ता शत्रुता का है. मकर राशि वालों को सोना नहीं पहनना चाहिए.
aquarius
कुंभ राशि न्याय के देवता शनि देव की राशि है. शनि देव और सूर्य देव का रिश्ता पुत्र और पिता का है और दोनों में शत्रुता का भाव है. इसीलिए कुंभ राशि वालों को सोना नहीं पहनना चाहिए.