Desert Survival Champions: कुछ ऐसे जनवार जो बिना पिएं भी रह सकते है कई दिनों तक जिन्दा और कर सकते है अपना गुजारा
Desert Survival Champions: सभी जानवरों के लिए पानी बेहद जरूरी होता है लेकिन भूमि पर कुछ ऐसे भी जीव जंतु है जो बिना पानी के भी जी सकते है। ये जीव अपनी बॉडी को कुछ इस तरह ढाल लेते है की ये कई समय और दिनों तक बिना पानी के जिंदा रह सकते हैं। इनका रहन सहन ही कुछ इस तरीके का होता है की ये रेगिस्तान जिसे इलाको मे भी सरवाइव कर सकते हैं।
ऊंट
रेगिस्तान का जहाज ऊंट कई दिनों तक बिना पानी के जिंदा और बिना पानी के रह सकता है। इसे कूबड़ मे जो फैट जमा होता हौ वो इसे एनर्जी और पानी मे बदल जाता है। ऊंट का शरीर पानी की कमी सेहन कर सकता है ।
कंगारू चूहा
कंगारू चूहा अमेरिका के रेगिस्तान वाली जगह पर होता है। कंगारू चूहा अपनी सारी पानी की जरूरत को बीज और पौधों से पूरी करता है।
थॉर्नी डेविल
थॉर्नी डेविल ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तान में पाया जाता है यह एक तरह की छिपकली होती है यह अपने शरीर पर जमी ओस बूंद से ही पानी की जरूरत को पूरा कर लेती है और इसके शरीर पर छोटे-छोटे चैनल बने होते हैं जिसकी वजह से पानी सीधा उनके मुंह तक पहुंच जाता है ।
कोआला
कोआला ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है यह बेहद ही प्यारा जानवर होता है यह यूकेलिप्टस क्लिप्स के पत्ते खाता है जिससे कि इसके शरीर में पानी की पूर्ति करती कमी पूरी होती है इन पत्तों में काफी ज्यादा नमी होती है।
गिला मॉन्स्टर
गिला मॉन्स्टर एक जहरीली छिपकली है यह अपने शरीर में फैट जमा करके रखती है जिससे कि काफी लंबे समय तक उनकी पानी की कमी की पूर्ति होती है।
सैंड गजल
सेंड गजल रेगिस्तान में रहने वाला एक हिरन की तरह है। यह अपने शरीर के तापमान को कुछ इस तरीके से कंट्रोल कर सकता है जिससे कि पसीना कम निकलता है और इसकी पानी की कमी काफी हद तक पूरी हो जाती है।
फेनेक्स फॉक्स
फेनेक्स फॉक्स दुनिया की सबसे छोटी लोमड़ी में से एक है यह कि हमें सहारा रेगिस्तान में मिलती है।यह पानी की कमी खाने से पूरी करती है और यह कई दिनों तक बिना पानी के रह सकती है।
डिस्क्लेमर
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.